Kia Clavis EV में क्या कुछ है खास। (सौ. Kia)
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर बड़ा दांव खेलने जा रही है। हाल ही में कंपनी की नई इलेक्ट्रिक MPV Kia Clavis EV को टेस्टिंग के दौरान आंध्र प्रदेश की सड़कों पर कैमरे में कैद किया गया। इस कार को रेड नंबर प्लेट और भारी कैमोफ्लाज के साथ देखा गया, जो इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करता है।
Kia Clavis EV कंपनी की भारत में पहली मास-सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार Hyundai Creta EV के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें दो बैटरी विकल्प मिल सकते हैं:
डिजाइन के मामले में Clavis EV में बंद ग्रिल, एयरो अलॉय व्हील्स, LED DRLs और ट्रिपल पॉड हेडलैंप्स जैसे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। हालांकि इसकी ओवरऑल बॉडी मौजूदा ICE मॉडल जैसी ही होगी। इंटीरियर में 26.62 इंच का ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, BOSE 8-स्पीकर सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एम्बियंट लाइटिंग जैसी शानदार सुविधाएं मिलने की संभावना है।
घर बैठे आसानी से जानें अपनी कार इंश्योरेंस की स्थिति – बेहद आसान स्टेप्स में
Kia Clavis EV को कंपनी लेवल-2 ADAS से लैस करेगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल कैमरा डैशकैम और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही यह V2L (Vehicle-to-Load) और V2V (Vehicle-to-Vehicle) चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर कर सकती है।
Kia Clavis EV को जुलाई 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत ₹15 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। यह भारत में पहली सस्ती 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV बन सकती है जो सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट कर सकती है।