Hyundai Ioniq 9 के आने की खबर से सभी हैरान है। (सौ. Hyundai)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Hyundai ने अपनी आगामी तीन-पंक्ति इलेक्ट्रिक SUV Ioniq 9 का टीज़र जारी किया है, जो इस महीने अपने ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। यह मॉडल 2021 में दिखाए गए Ioniq Concept 7 का प्रोडक्शन-रेडी वर्शन है। इस नए टीज़र में कार के इंटीरियर्स की झलक मिलती है, जिसमें सीटिंग लेआउट, सीट कंट्रोल्स, और अन्य डिज़ाइन डिटेल्स की जानकारी दी गई है।
टीज़र इमेजेस में तीन पंक्तियों वाली सीटिंग व्यवस्था साफ़ दिखाई दे रही है, साथ ही सामने वाली सीट के कंट्रोल्स भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, कार में Bose स्पीकर्स, डोर पॉकेट डिज़ाइन और रियर रूफलाइन की स्लांटिंग दिखाती है कि इसका डिज़ाइन कितना सुरुचिपूर्ण और मॉडर्न होगा।
ये भी पढ़े: इंफोसिस के NR Narayana Murthy ने गांव के विकास पर की बात, अमेरिका-भारत के संबंधों का होगा अहम योगदान
Ioniq 9 Hyundai का वर्शन है Kia EV9 का, और जैसा कि EV9 ने बाज़ार में अच्छा प्रदर्शन किया है, उम्मीद की जा रही है कि Ioniq 9 भी लगभग वही पैकेज पेश करेगा। इसमें मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, ड्यूल डिजिटल स्क्रीन और रीसाइकिल्ड मटेरियल से बना इंटीरियर्स जैसी सुविधाएँ शामिल हो सकती हैं।
Hyundai ने पहले ही घोषणा की थी कि Ioniq 9 को उनके e-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसे Kia EV9 के साथ साझा किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने सात सीटों वाले वर्शन की बात की है, लेकिन यह भी संभावना है कि कुछ बाजारों में छह सीटों वाले वर्शन का विकल्प दिया जाए।
ये भी पढ़े: Amazon पर डिस्काउंट का मिला आखिरी मौका, Black Friday Sale में शानदार डील
Ioniq 9 को भारत में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है और यह CBU के रूप में आएगा। Kia की तरह, हुंडई इस मॉडल को तकनीकी उत्कृष्टता का उदाहरण के रूप में पेश करेगी, न कि एक वॉल्यूम मॉडल के रूप में।