Hero ने अपने यबजर्स के लिए शानदार ऑफर निकाला है जो उनको काफी पसंद आ रहा है। (सौ. Hero)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Hero MotoCorp ने Xtreme 125R लॉन्च करके प्रीमियम 125cc सेगमेंट में शामिल होने की पूरी तैयारी कर ली है। हीरो के पास फिलहाल 125cc सेगमेंट में चार कम्यूटर मोटरसाइकिल मौजूद हैं। इनमें ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर XTEC, ग्लैमर XTEC और सुपर स्प्लेंडर भी देखने को मिलेगी। लेकिन एक्सट्रीम 125R इस क्लास में कंपनी की पहली स्पोर्टी मोटरसाइकिल सभी के सामने आ चुकी है। एक्सट्रीम 125R का मुकाबला टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर NS125 जैसी बाइक्स से है।
नई 125cc मोटरसाइकिल के अंदर फ्रंट काउल हाउस LED DRLs, LED इंडिकेटर्स, LED टेल लैंप सेक्शन और LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मौजूद है जो डिजाइन को भी खास बनाती है। Xtreme 125R में मस्कुलर टैंक, स्प्लिट सीट, ट्विन ग्रैब रेल, टायर हगर और कॉम्पैक्ट चंकी एग्जॉस्ट को भी देखा जाता है। ये नई मोटरसाइकिल दो वेरिएंट – IBS और ABS में मिल जाएगी। जो दोनों से तीन रंगों के विकल्पों में मिलता है जिसमें बाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टैलियन ब्लैक शामिल हैं। इस बाइक की कीमत की बात करें तो ये 95,000 रुपये से लेकर 99,500 रुपये तक आपको मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: इस तरह से Petrol से CNG में बदल जाएगी कार? इन टिप्स को करें फॉलो
Hero मोटोकॉर्प ने त्योहार के सीजन के लिए कई ऑफर का एलान किया है। ग्रैंड फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट के तहत कंपनी ने कई तरह की छूट, स्पेशल फाइनेंस स्कीम, इंसेंटिव पेश किए है। अगर आप भी हीरो के ऑफर के बारें में जानना चाहते है तो आप टोल फ्री नंबर 18002660018 पर संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़े: Toyota Hyryder Festival Limited Edition हुई लॉन्च, कार के साथ फ्री मिलेंगी ये चीजें
Xtreme 125R में 37mm फ्रंट सस्पेंशन एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ नया डायमंड फ्रेम दिया जा रहे है। सस्पेंशन सेट-अप को शोवा के सहयोग से विकसित किया गया है। जिसके अंदर एंट्री-लेवल में 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम के साथ कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है।