Hero Vida VX2 की कीमत हुई कम। (सौ. Hero)
भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। इसी कड़ी में Hero MotoCorp ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 की कीमत में कटौती कर दी है। अब ग्राहक इसे बेहद कम कीमत पर घर ला सकते हैं।
Hero Vida VX2 के बेस मॉडल Go वेरिएंट को अब Battery as a Service (BaaS) मॉडल के तहत सिर्फ ₹44,990 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट में बैटरी अलग से किराए पर दी जाती है, जिससे स्कूटर की शुरुआती लागत काफी कम हो जाती है। यदि ग्राहक बैटरी के साथ स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹85,000 होगी।
Hero Vida VX2 का टॉप वेरिएंट VX2 Plus BaaS मॉडल के साथ ₹58,000 में और बैटरी सहित ₹1 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इस वेरिएंट में 3.4 kWh बैटरी दी गई है, जो IDC सर्टिफिकेशन के अनुसार 142 किलोमीटर की रेंज देती है।
वहीं Go वेरिएंट में 2.2 kWh रिमूवेबल बैटरी है, जिसकी रेंज 92 किलोमीटर है। टॉप स्पीड की बात करें तो Go वेरिएंट 70 किमी/घंटा और VX2 Plus 80 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
Battery as a Service एक सब्सक्रिप्शन मॉडल है जिसमें ग्राहक स्कूटर की बैटरी को किराए पर लेते हैं। इसकी लागत लगभग ₹0.96 प्रति किलोमीटर है। कंपनी ने फिलहाल इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस के तौर पर पेश किया है, जिसे आगे चलकर संशोधित किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: बारिश में बाइक के पेट्रोल टैंक में पानी घुसने से हैं परेशान? जानें असरदार उपाय
Vida VX2 का डिज़ाइन Vida Z कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसे पहली बार EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था। इसका बॉडी लुक सिंपल होने के बावजूद यूथफुल और स्टाइलिश है।
यह स्कूटर खासतौर पर बजट-फ्रेंडली ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जो कम कीमत में बेहतर रेंज और स्टाइल चाहते हैं।
Hero Vida VX2 भारतीय ग्राहकों के लिए एक किफायती, स्टाइलिश और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प बनकर उभरा है। कम कीमत, स्मार्ट फीचर्स और बैटरी रेंटल मॉडल इसे खास बनाते हैं।