होंडा शाइन 100 डीएक्स (फोटो- सोशल मीडिया)
New Low Budget Bike: अगर आप बजट में कम और दमदार माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो आपकी तलाश बहुत जल्द खत्म होने वाली है। इस महीने देश की दो बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां Hero और Honda तीन नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही हैं। ये बाइक्स न सिर्फ किफायती होंगी, बल्कि शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स से भी लैस होंगी। आइए जानते हैं कि ये बाइक्स कौन-कौन सी हैं और इनमें क्या खास मिलने वाला है।
सबसे पहले बात करते हैं Hero MotoCorp की, जो जल्द ही अपनी नई Glamour 125 बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह भारत की पहली कम्यूटर बाइक होगी जो क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर के साथ आएगी। इस बाइक में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 10.7 bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं, फीचर्स की बात करें, तो Glamour 125 में फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले, अपडेटेड स्विचगियर और USB चार्जिंग सॉकेट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि, इस दमदार बाइक को खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
Honda Shine 100 DX ये Honda की फ्यूचक बाइक होने वाली है। Shine 100 DX दरअसल, Shine 100 का एक अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.28 bhp की पावर और 8.04 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। Honda ने इसके नए वर्जन में कई अहम बदलाव किए हैं, जैसे- चौड़ा फ्यूल टैंक, नए बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम हेडलाइट काउल और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
ये भी पढ़ें: रतन टाटा की राह पर Tata Motors, इटली की ट्रक निर्माता कंपनी पर जमाया कब्जा
Honda Shine 100 DX के अलावा Honda CB125 Hornet की लाॅन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे खास तौर पर यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB-C चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट USD फोर्क्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक। इस बाइक में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो अधिकतम 10.99 bhp की पावर जनरेट करता है। इसकी लाॅन्चिंग और बुकिंग 1 अगस्त को शुरू होगी।