Auto को भारत की सड़कों से हटाने की प्लानिंग। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते ‘हरे-पीले’ सीएनजी ऑटो जल्द ही इतिहास बन सकते हैं। इनकी जगह नीले और सफेद रंग के इलेक्ट्रिक ऑटो लेते नजर आएंगे। दिल्ली सरकार इस बदलाव को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिससे सार्वजनिक परिवहन को इको-फ्रेंडली और आधुनिक बनाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार अगले महीने ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2.0’ जारी कर सकती है। इस नई नीति के तहत, राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए सीएनजी ऑटो को चरणबद्ध तरीके से हटाने की योजना बनाई जा रही है।
एचटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, Delhi EV Policy 2.0 के तहत 10 साल से अधिक पुराने सभी सीएनजी ऑटो, टैक्सी और हल्के व्यावसायिक वाहन (LCVs) को दिल्ली की सड़कों से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
सरकार इन वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक ऑटो, ई-बाइक, लाइट कमर्शियल वाहन, इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव्स ऑफर कर सकती है। इससे न केवल वातावरण को फायदा होगा, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर प्रदूषण भी कम होगा।
दिल्ली सरकार पहले ही डीटीसी बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने का लक्ष्य तय कर चुकी है। अब नई नीति में ट्रांसपोर्ट, फ्लीट और कमर्शियल वाहनों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना बनाई जा सकती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में परिवहन को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाने के इस अभियान से प्रदूषण पर नियंत्रण होगा और स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा। सरकार नई नीति को लोकप्रिय बनाने के लिए बड़े पैमाने पर इंसेंटिव और जागरूकता अभियान भी चला सकती है।