Force iPulse में क्या कुछ है खास। (सौ. Force)
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने कमर्शियल वाहनों के लिए एक क्रांतिकारी डिजिटल समाधान पेश किया है। कंपनी ने Intangles नामक प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और फ्लीट इंटेलिजेंस कंपनी के साथ साझेदारी कर ‘Force iPulse’ नामक कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म रीयल-टाइम फ्लीट मैनेजमेंट, प्रोटेक्टिव डायग्नोस्टिक्स और ट्रैकिंग जैसी एडवांस सुविधाएं देगा।
Force iPulse एक स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो वाहन मालिकों और फ्लीट ऑपरेटरों को उनके कमर्शियल व्हीकल की हर गतिविधि की जानकारी मोबाइल या लैपटॉप पर रीयल-टाइम में देगा। यह सिस्टम ड्राइवर की ड्राइविंग स्टाइल, फ्यूल एफिशिएंसी, इंजन की स्थिति, गियरबॉक्स, इलेक्ट्रिकल और थर्मल सिस्टम पर निगरानी रखता है, जिससे वाहन के प्रदर्शन और सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।
Force Motors ने इस प्लेटफॉर्म की निगरानी और संचालन के लिए पुणे स्थित मुख्यालय में एक Intelligence Command Centre की स्थापना की है। यह सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहेगा, जहां डायग्नोस्टिक एक्सपर्ट्स और डोमेन स्पेशलिस्ट्स की टीम तैनात होगी। इनका कार्य वाहनों की रिमोट मॉनिटरिंग, अलर्ट मैनेजमेंट और तकनीकी सहायता देना होगा। “यदि कोई गाड़ी तकनीकी समस्या का सामना करती है, तो उसकी जानकारी तुरंत इस सेंटर तक पहुंच जाएगी और समाधान की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी।”
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में Force Motors के सभी कमर्शियल वाहनों में iPulse सिस्टम फैक्ट्री से ही इंस्टॉल मिलेगा। वहीं, पुराने ग्राहकों के लिए यह एक सर्टिफाइड आफ्टरमार्केट सॉल्यूशन के तौर पर Force डीलरशिप नेटवर्क से उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़े: कार की वारंटी खत्म करने वाली ये 5 बड़ी गलतियां, इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
Force Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्न फिरोदिया ने कहा, “यह लॉन्च इंटेलिजेंट मोबिलिटी की दिशा में हमारा बड़ा कदम है। Force iPulse से न केवल ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी बल्कि फ्लीट की एफिशिएंसी और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।”
Intangles के सीईओ अनूप पाटिल ने कहा, “Force Motors के साथ साझेदारी से हमें हाई टेक्नोलॉजी उन ऑपरेटरों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, जो रोजाना जमीनी स्तर की चुनौतियों का सामना करते हैं।” “हम पहले ही 18 देशों में 15 OEMs और 30,000 से अधिक फ्लीट ऑपरेटर्स के साथ काम कर चुके हैं।”
Force iPulse का आगमन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में डिजिटल बदलाव की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म से वाहनों की निगरानी, संचालन और सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी।