EV जो होगी आआपके लिए सही। (सौ. Pixabay)
Electric Scooter Range: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन कई बार ग्राहकों को कंपनियों के रेंज संबंधी दावे वास्तविकता से कमतर साबित होते हैं। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और लंबी रेंज चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे भरोसेमंद स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो एक बार चार्ज होकर बेहतरीन परफॉर्मेंस और दमदार रेंज ऑफर करते हैं।
Ather का यह स्कूटर 3.7 kWh बैटरी पैक से लैस है और इसकी प्रमाणित रेंज 150 किमी है। PMS मोटर 6.4 kWh पावर आउटपुट देती है, जिससे यह महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं और यह 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
Hero का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी स्वैप फीचर के साथ आता है। इसमें दो रिमूवेबल बैटरियां मिलती हैं। 3.94 kWh क्षमता वाली बैटरी को 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगते हैं। इसकी प्रमाणित रेंज 165 किमी है और PMS मोटर 6 kWh का अधिकतम पावर आउटपुट देती है।
Simple Energy का Simple One मार्केट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाले स्कूटर्स में से एक है। इसमें फिक्स्ड और रिमूवेबल बैटरी का कॉम्बिनेशन मिलता है जिसकी कुल क्षमता 5 kWh है। यह 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटे 40 मिनट लेता है और PMS मोटर 8.5 kW पावर जेनरेट करती है। इसकी रेंज 212 किमी बताई गई है, जो इसे सबसे अलग बनाती है।
Ola S1 Pro स्कूटर अपनी 195 किमी की रेंज और तेज परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है। इसमें 11 kW की मिड-ड्राइव IPM मोटर लगी है, जो 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। 4 kWh बैटरी को चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे लगते हैं और कंपनी इस पर 8 साल की वारंटी देती है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में घटती गाड़ियां और बदलता ट्रांसपोर्ट पैटर्न, Metro में ज्यादा कर रहे लोग सफर
Ather का Rizta स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट में 3.7 kWh बैटरी और 159 किमी की प्रमाणित रेंज मिलती है। इसकी PMS मोटर 4.3 kWh पावर आउटपुट देती है और यह स्कूटर 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। 7 रंगों में उपलब्ध इस स्कूटर की कीमत ₹1.45 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Simple One और Ola S1 Pro लंबी रेंज के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, वहीं Ather 450X और रिज़्टा स्टाइल और परफॉर्मेंस का अच्छा मेल प्रदान करते हैं।