Car AC में होने वाली परेशानी का क्या है कारण। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर गर्मियों में कार में एयर कंडीशनर (AC) चलाने से पेट्रोल या डीजल की खपत बढ़ जाती है और आपकी जेब पर भारी पड़ता है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं और फ्यूल खर्च को कम कर सकते हैं।
सबसे पहले कार स्टार्ट करते ही एयर कंडीशनर को कुछ मिनट तक चलाएं। जब केबिन ठंडा हो जाए, तो AC बंद कर दें और कार के शीशे थोड़े नीचे कर लें। इससे गाड़ी में हवा का वेंटिलेशन बना रहेगा, जिससे बिना AC के भी केबिन ठंडा रहेगा। इस तरीके से आपकी कार का फ्यूल कंजम्पशन कम होगा और माइलेज बेहतर मिलेगा।
अगर कार धूप में खड़ी रहती है, तो उसमें बैठने से पहले 5-10 मिनट के लिए दरवाजे खोल दें। इससे अंदर की गर्मी बाहर निकल जाएगी और आपको एयर कंडीशनर को फुल स्पीड पर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह तरीका केबिन को जल्दी ठंडा करने में मदद करता है और फ्यूल सेविंग भी होती है।
अगर संभव हो तो कार को हमेशा छायादार जगह (Car Shade) में पार्क करें। इससे गाड़ी का केबिन ज्यादा गर्म नहीं होगा और जब आप कार में बैठेंगे तो एयर कंडीशनर की जरूरत कम पड़ेगी। इससे न केवल फ्यूल की बचत होगी बल्कि आपकी कार का इंजन भी कम लोड लेगा।
अगर आप Maruti Suzuki Wagon R CNG चलाते हैं तो सामान्य तौर पर 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (km/kg) का माइलेज मिलता है। लेकिन अगर आप AC का सही इस्तेमाल करते हैं और गाड़ी को इकोनॉमी मोड पर रखते हैं, तो माइलेज बढ़कर 40 km/kg तक हो सकता है। यानी सिर्फ थोड़ी सी सावधानी से आप अपनी कार का माइलेज बेहतर बना सकते हैं और फ्यूल खर्च पर कंट्रोल कर सकते हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप गर्मियों में भी कार का माइलेज बेहतर बनाना चाहते हैं, तो एयर कंडीशनर को समझदारी से इस्तेमाल करें, वेंटिलेशन बनाए रखें और कार को छायादार जगह पार्क करें। ये आसान टिप्स अपनाकर आप अपनी गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ा सकते हैं और पेट्रोल-डीजल के खर्च को कम कर सकते हैं।