EV (सौ. Freepik)
EV. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल यानी की EV में आग लगने की घटनाएं कुछ कारणों की वजह से हो सकती हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है। EV की देखभाल और सावधानी दोनों ही बेहइलेक्ट्रॉनिक व्हीकल यानी की EV में आग लगने की घटनाएं कुछ कारणों की वजह से हो सकती हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है। EV की देखभाल और सावधानी दोनों ही बेहद जरूरी होती हैं, तो अगर आप किसी खतरे के सामने हैं, तो कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से EV में आग लगी है।द जरूरी होती हैं, तो अगर आप किसी खतरे के सामने हैं, तो कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से EV में आग लगी है।
बैटरी ओवरहीटिंग – अगर बैटरी किसी दुर्घटना या फिर बाहरी दबाव के कारण डैमेज हो गई है, तो इसके बाद केमिकल्स हो सकते हैं, जिससे आग लग सकती है।
घटिया चार्जर – EV को चार्ज करने के लिए घटिया क्वालिटी का चार्जर इस्तेमाल किया जाए, तो चार्जिंग के दौरान ओवरलोड या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है।
चार्जिंग में लापरवाही – अगर चार्जिंग के समय या फिर अधिक समय तक उसे प्लग में छोड़ दिया जाए, तो चार्जिंग पोर्ट पानी या फिर गंदगी से भर जाता है, जिससे आग लगने का खतरा होता है।
नमी और खराब मौसम – ज्यादा नमी, बारिश या फिर अन्य खराब मौसम की स्थिति में वाहन को चार्ज किया जाए, तो वह जल्दी खराब होता है और बैटरी में शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ता है।
मैन्युफैक्चरिंग में कमी – कुछ मामलों में मैन्युफैक्चरिंग के दौरान कुछ गड़बड़ी के कारण भी ऐसा होता है। खराब वायरिंग या फिर बैटरी सेल में दिक्कत के कारण आग लग सकती है।
ये भी पढ़े: Amazon Great Indian Festival 2024 सेल की तारीख आई सामने, iPhone 13 से लेकर कई चीजों पर शानदार छूट
अपनी EV को सुरक्षित रखने के लिए आपको चार्जिंग का ध्यान रखना जरूरी है कि आप उसे ज्यादा ना चार्ज करें और सही तरीके से प्लग करें। बैटरी की देखभाल भी उतनी ही ज्यादा जरूरी है जितनी कि कार की देखभाल। डैमेज या फिर लॉकेट की परेशानी को जल्द से जल्द मैन्युफैक्चरर द्वारा संपर्क करके सही करना चाहिए।
ओवरहीटिंग के दौरान भी कार को आराम के लिए छोड़ना चाहिए क्योंकि कार का ठंडा रहना बेहद जरूरी है। उसके साथ ही EV की नियमित रूप से सर्विस करवा लें, जिससे वह समय-समय पर ठीक की जा सके।