amazon great indian festival 2024 (सौ. Amazon)
Amazon Great Indian Festival 2024 सेल की तारीखें आखिरकार सभी के सामने आ चुकी हैं। इस शानदार सेल में iPhone 13, Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy Z Flip 6 जैसे टॉप स्मार्टफोन पर शानदार डील्स देखने को मिलेंगी। अभी तक की मिली जानकारी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूजर्स 40 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही प्राइम मेंबर्स और SBI कार्ड यूजर्स को एक्सचेंज बोनस के साथ कई और फायदे मिलने वाले हैं।
Amazon की इस शानदार सेल की तारीख पर नजर डालें तो Great Indian 2024 की सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। लेकिन, Amazon Prime के मेंबर्स इस सेल को 26 सितंबर की आधी रात से ही देख पाएंगे। यह सेल Flipkart Big Billion Day सेल के साथ मेल खाती नजर आ रही है।
शानदार सेल के अंदर iPhone 13 जैसे हैंडसेट पर भारी छूट देखने को मिल सकती है, जिसमें Apple का A15 बायोनिक SoC, एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, और iOS 18 अपडेट के लिए योग्य है जो 16 सितंबर को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े: ये 5 गलती फोन की बैटरी लाइफ कर सकती है खराब, चार्जिंग के समय रखें ध्यान
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे कि Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, Galaxy Z Fold 6, और Galaxy Z Flip 6 पर भी भारी छूट के साथ डील्स देखने को मिलने वाली हैं। Xiaomi 14 Civi और पूरी OnePlus 12 सीरीज पर बड़ी छूट मिलने की उम्मीद है। मोटोरोला की लेटेस्ट फोल्डेबल Razr 50 सीरीज पर भी छूट होगी, जबकि Tecno, Itel, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड के बजट ऑफर कम दरों पर पेश किए जाएंगे।
ये भी पढ़े: Cancer को खत्म करेगा AI? सटीक इलाज का दावा
छूट के अलावा, खरीदारों के लिए अधिक कैशबैक ऑफ़र और विस्तारित नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी होंगे। इसके अलावा, ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा सेल के दौरान Amazon Pay और Pay Later ऑफर और कूपन छूट मिलने की भी उम्मीद है। Amazon डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर उत्पादों पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट देने के लिए SBI के साथ हाथ मिला रहा है।