
विदेश में गाड़ी चलाने का सपना? बिना IDP एक कदम भी नहीं बढ़ेगा, जानें पूरा प्रोसेस!
How to Make IDP: अगर आपके पास वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस है, तो कई देशों में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) भी अनिवार्य हो सकता है। बिना IDP के न केवल वाहन किराए पर लेने में दिक्कत होती है, बल्कि कई देशों में चेकपॉइंट्स पर आपकी एंट्री तक रोकी जा सकती है। ऐसे में यह परमिट आपके विदेश सफर को आसान बनाने वाला सबसे जरूरी दस्तावेज साबित होता है।
IDP एक आधिकारिक दस्तावेज है जो आपके भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का मल्टीलिंगुअल अनुवाद होता है। यह 150 से ज्यादा देशों—जैसे USA, UK, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी आदि में मान्य है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि “IDP, आपके भारतीय लाइसेंस का विकल्प नहीं है” यानी विदेश में गाड़ी चलाते समय दोनों दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है।
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को:
आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन (परिवहन पोर्टल) और ऑफलाइन (RTO ऑफिस)।
भारत द्वारा जारी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट 1 वर्ष तक वैध रहता है। इसके बाद इसे रिन्यू नहीं किया जा सकता, बल्कि दोबारा आवेदन करना पड़ता है।
ये भी पढ़े: Maruti, Mahindra, Toyota और Bajaj ने दिखाई दमदार पकड़, जानें किसने बेचे नवंबर में सबसे ज्यादा वाहन
भारत का जारी किया गया IDP निम्न प्रमुख देशों में स्वीकार्य है: अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, इटली, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर सहित 150+ देश।
विदेश यात्रा के दौरान इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी यात्रा को सुगम, सुरक्षित और कानूनी बनाता है। ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते आवेदन करना अब आसान हो गया है बस दस्तावेज पूरे हों और आप बिना किसी चिंता के विदेश में गाड़ी चला सकते हैं।






