autorickshaw को लेकर सरकार ने कही नई बात। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: दिल्ली में सीएनजी ऑटोरिक्शा बंद होने की अटकलों पर अब विराम लग गया है। दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि राजधानी की सड़कों पर चलने वाले CNG ऑटो या किसी भी अन्य श्रेणी के वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। यह बयान दिल्ली की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के ड्राफ्ट को लेकर फैली भ्रांतियों के बीच सामने आया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें वर्तमान ईवी पॉलिसी को अगले तीन महीनों तक जारी रखने की स्वीकृति दी गई। साथ ही, दिल्ली में बिजली सब्सिडी को भी पूर्ववत जारी रखने का फैसला किया गया।
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सरकार किसी भी श्रेणी के वाहन को बंद करने की योजना नहीं बना रही है। CNG ऑटोरिक्शा पूरी तरह से चलते रहेंगे। कोई बैन नहीं लग रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि नई संशोधित ईवी पॉलिसी में आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जाएंगे।
सरकार ने साफ किया कि इलेक्ट्रिक वाहन नीति को लेकर गहराई से विचार किया जा रहा है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल लागू नीति ही अगले 3-4 महीनों तक प्रभावी रहेगी।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री आशीष सूद ने बताया कि बिजली सब्सिडी को लेकर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं को दरकिनार करते हुए, कैबिनेट ने विशेष प्रस्ताव पारित किया है। इसके तहत किसानों, वकीलों और 1984 सिख विरोधी दंगों से प्रभावित लोगों को राहत मिलती रहेगी।