GST से होगा कई कंपनी को फायदा। (सौ. Freepik)
Car Booking Navratri 2025: भारत की पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री GST में कटौती का सीधा फायदा उठा रही है। नई GST दरें लागू होने के दूसरे दिन ही कार कंपनियों की बुकिंग चार गुना तक बढ़ गई हैं। Maruti Suzuki, Hyundai Motor India और Mahindra & Mahindra (M&M) जैसी दिग्गज कंपनियों का कहना है कि उपभोक्ताओं की मजबूत मांग और उत्साह ने इस त्योहार सीजन को रिकॉर्डतोड़ बना दिया है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के पूर्व अध्यक्ष और यूनाइटेड ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर विंकस गुलाटी ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में हमें सीमित बुकिंग मिल रही थी। लेकिन नवरात्र शुरू होते ही यह संख्या चार गुना तक पहुंच गई। जीएसटी कटौती ने ग्राहकों का उत्साह दोगुना कर दिया है।” उन्होंने अनुमान जताया कि इस बार नवरात्रि में कारों की बिक्री पिछले साल की तुलना में कम से कम 50 फीसदी अधिक होगी। गुलाटी ने कहा, “ऑर्डर डिलीवर करने, फाइनेंसिंग की व्यवस्था करने और डिलीवरी शेड्यूल करने में समय लगेगा। लेकिन हमें दिवाली तक मजबूत बिक्री की उम्मीद है।”
Maruti Suzuki ने बताया कि 18 सितंबर को कंपनी द्वारा GST दरों से अलग अतिरिक्त डिस्काउंट की घोषणा के बाद से बुकिंग 50 फीसदी तक उछल गई है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा, “घोषणा के बाद हम रोजाना 15,000 बुकिंग दर्ज कर रहे हैं, जबकि पहले यह औसत 10,000 थी।” सोमवार को नवरात्र के पहले दिन मारुति ने 30,000 वाहन डिलीवर किए। वहीं, Hyundai Motor India और Tata Motors ने क्रमशः 11,000 और 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी की।
Hyundai Motor India के COO तरुण गर्ग ने कहा, “ओणम और गणेश उत्सव पर ग्राहक खरीद को टाल रहे थे, क्योंकि उन्हें जीएसटी कटौती की उम्मीद थी। इस बार नवरात्रि से शुरू हुई मांग दिवाली तक थमेगी नहीं, बल्कि दिसंबर तक जारी रह सकती है।”
ये भी पढ़े: GST 2.0 का जादू: हुंडई ने एक दिन में बेचीं 11,000 कारें, 5 साल का रिकॉर्ड टूटा
सरकार ने छोटी कारों और 4 मीटर से कम SUV पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी है। साथ ही सेस भी हटाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को कारों पर औसतन 8.5% से 9.9% तक का सीधा लाभ मिल रहा है।
GST कटौती के बाद ऑटो सेक्टर में त्योहारी सीजन की सबसे बड़ी मांग देखने को मिल रही है। कंपनियां डिलीवरी शेड्यूल करने में व्यस्त हैं और शोरूम्स में रौनक बनी हुई है। अनुमान है कि यह ट्रेंड दिवाली से दिसंबर तक जारी रहेगा और इंडस्ट्री को रिकॉर्ड बिक्री का फायदा मिलेगा।