
Budget 2026 (Source. AI)
Budget 2026 Auto Sector: देश का आम आदमी हो या ऑटो इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियां सबकी नजर Budget 2026 पर टिकी है। पिछले कुछ सालों में महंगाई, ईंधन की कीमतें और फाइनेंस की सख्ती ने ऑटो सेक्टर को प्रभावित किया है। ऐसे में बजट 2026 से उम्मीद की जा रही है कि सरकार ऐसे फैसले ले, जिससे गाड़ियों की बिक्री बढ़े और आम खरीदार को राहत मिले।
EV सेगमेंट बजट 2026 का सबसे अहम फोकस माना जा रहा है। इंडस्ट्री चाहती है कि सरकार FAME स्कीम को आगे भी जारी रखे या किसी नए इंसेंटिव मॉडल की घोषणा करे। इसके अलावा EV पर लगने वाले GST में और राहत, बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए टैक्स छूट और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा बजट आवंटन की मांग की जा रही है। कंपनियों का मानना है कि इससे EV सस्ते होंगे और आम लोगों तक तेजी से पहुंच पाएंगे।
देश के लोअर और मिडिल क्लास के लिए टू-व्हीलर सबसे जरूरी साधन है। बजट 2026 से उम्मीद है कि ग्रामीण इलाकों की मांग बढ़ाने के लिए सस्ते लोन, कम ब्याज दर और टैक्स राहत दी जाए। टू-व्हीलर इंडस्ट्री चाहती है कि इनकम टैक्स में छूट और फाइनेंसिंग को आसान बनाया जाए, ताकि पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को फायदा मिले।
कमर्शियल व्हीकल सेक्टर बजट से स्क्रैपेज पॉलिसी को और मजबूत करने की उम्मीद कर रहा है। इंडस्ट्री चाहती है कि पुराने ट्रकों और बसों को बदलने के लिए अतिरिक्त इंसेंटिव दिए जाएं। साथ ही रोड, हाईवे और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा खर्च हो, जिससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को सीधा फायदा मिले।
लग्ज़री कार सेगमेंट की नजर आयात शुल्क और EV पॉलिसी पर है। कंपनियां चाहती हैं कि इलेक्ट्रिक लग्ज़री कारों पर कस्टम ड्यूटी कम हो, ताकि भारत में प्रीमियम EV सेगमेंट को बढ़ावा मिल सके। इससे नई टेक्नोलॉजी और निवेश देश में आएगा।
ये भी पढ़े: महिंद्रा की नई XUV 7XO खरीदना हुआ मुश्किल! 12 महीने तक इंतजार, जानिए किस वेरिएंट की डिलीवरी जल्दी
SIAM और FADA जैसे संगठनों का कहना है कि बजट 2026 में स्थिर टैक्स पॉलिसी, आसान फाइनेंस और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ाने वाले कदम जरूरी हैं। उनका मानना है कि इससे पूरे ऑटो सेक्टर में नई जान आ सकती है।
अगर बजट में ये घोषणाएं होती हैं, तो गाड़ियां सस्ती होंगी, लोन लेना आसान होगा और EV तेजी से अपनाए जाएंगे। यानी बजट 2026 सिर्फ कंपनियों के लिए नहीं, बल्कि आम खरीदार के लिए भी राहत भरा साबित हो सकता है।






