भारत टैक्सी सर्विस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Bharat Taxi in India: देशभर में अब तक चले आ रहे ओला, उबर के एकाधिकार को तोड़ने के लिए केंद्रीय सहकारिता विभाग की पहल से देश में पहली बार सहकारी आधार पर ‘भारत टैक्सी’ शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए एक बहु-राज्यीय सहकारी टैक्सी सेवा संगठन की स्थापना की गई है और यह सेवा पहले चरण में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शुरू की जाएगी।
पिछले महीने, केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सहकारिता नीति की घोषणा करते हुए, सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिसंबर से पहले देश में ऐप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इसके अनुसार, ऐप-आधारित टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’ शुरू की जाएगी। सहकारिता विभाग की पहल पर यह योजना बनाई जा रही है।
इसके लिए, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), भारतीय कृषि उर्वरक कंपनी लिमिटेड (इफको), गुजरात सहकारी दुग्ध विकास संस्थान और एक जैसे 8 सहकारी संगठनों की भागीदारी से एक बहु-राज्यीय सहकारी टैक्सी संगठन पंजीकृत किया गया है। इसके लिए 300 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई है।
भारतीय किसान सहकारी समिति, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी निर्यात निगम लिमिटेड भी सहकारी टैक्सी निगम के शेयरधारक हैं और सरकार की इसमें कोई प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – इधर शरद पवार ने महायुति पर किया बड़ा खुलासा, उधर NCP-SP के कार्यक्रम में घुसा चोर, जमकर हुआ हंगामा
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सूत्रों ने बताया कि ओला और उबर जैसी कंपनियों द्वारा टैक्सी चालकों के आर्थिक शोषण को रोकने और आम यात्रियों को किफायती दरों पर टैक्सी सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है।