Automobile (सौ. Design)
Automobile. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को अपनी बातचीत में कहा कि Automobile Industry को अपनी क्रांति को बढ़ाते हुए कस्टमर सर्विस, गुणवत्ता आश्वासन पर अपना ध्यान लगाने की जरूरत है। वहीं बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) में हुए ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में इस बात को स्वीकार किया कि ऑटोमोटिव डीलर सरकार के आत्मनिर्भर भारत के मिशन को पूरा करने में अपना बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
गडकरी ने ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव के दौरान कहा, “ऑटोमोटिव उद्योग क्रांति के मुहाने पर है और जैसा कि हम भविष्य की ओर देखते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि यह क्षेत्र नवाचार करना जारी रखे, खासकर ग्राहक सेवा, बिक्री के बाद और गुणवत्ता आश्वासन जैसे क्षेत्रों में।”
मंत्री ने आगे कहा, “ऑटोमोबाइल के वितरक के रूप में, आप ‘मेक इन इंडिया’ के सरकारी मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आत्मनिर्भर भारत के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।”
ये भी पढ़े: Bumble पर मैच ढूंढना होगा आसान, AI करेंगे बेस्ट प्रोफाइल फोटो पिक
उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में FADA और उसके सदस्यों की भूमिका को बहुत महत्व देती है। उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर संभव तरीके से ऑटो रिटेल क्षेत्र को समर्थन देगी।” गडकरी ने आखिर में कहा कि ऑटो रिटेल क्षेत्र भारत के लिए अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ है, जो हमारे सकल घरेलू उत्पाद में योगदान दे रहा है, जिसका साल का राजस्व लगभग 40,000 करोड़ रुपये आता है और केंद्र से राज्य सरकारों को विभिन्न करों और शुल्कों के रूप में 95,000 करोड़ रुपये का योगदान भी देता है।