मुंबई: लक्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही। जर्मनी वाहन विनिर्माता की वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री 5,275 इकाई रही थी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, हमने विविध खंड के दम पर वित्त वर्ष 2023-24 में 33 प्रतिशत कीमजबूत वृद्धि दर्ज की। हमारे उत्पाद खंड में मजबूत मांग बनी हुई है और हम आपूर्ति चुनौतियों से पार पाने के लिए तैयार हैं। वाहन विनिर्माता ने जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू बाजार में 1,046 इकाइयों की खुदरा बिक्री की। पिछले साल समान अवधि में उसने 1,950 वाहन बेचे थे।
मार्च में बजाज ऑटो की थोक बिक्री बढ़ी
बता दें वहीं बजाज ऑटो लिमिटेड की थोक बिक्री में मार्च में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसमें 3,65,904 इकाइयों का निर्यात भी शामिल है। पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 2,91,567 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। मार्च 2024 में कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,20,393 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,86,522 इकाइयां बेची गई थीं।
समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 1,45,511 इकाई रहा, जो मार्च 2023 में 1,05,045 इकाई था। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,350,933 इकाइयों की थोक बिक्री की। यह वित्त वर्ष 2022-23 में बेची गई 3,927,857 इकाइयों से 11 प्रतिशत अधिक है।