VinFast VF5 (Source. Vinfast)
VinFast VF5 India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है और अब इस रेस में वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast भी उतरने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपनी किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक VinFast VF5 को भारत में लॉन्च कर सकती है। मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास परिवारों के लिए यह कार एक नया और दमदार विकल्प बनकर सामने आ सकती है।
VinFast VF5 को कंपनी बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक हैचबैक के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है। ग्लोबल मार्केट में यह कार VF3 और VF6 SUV के बीच के सेगमेंट में आती है। भारत में लॉन्च होते ही इसकी सीधी टक्कर Tata Tiago EV और Tata Punch EV से मानी जा रही है। खास बात यह है कि VF5 उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो सीमित बजट में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का अनुभव चाहते हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में VinFast VF5 दो बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है 29.6kWh और 37.23kWh। छोटा बैटरी पैक 95hp की पावर के साथ करीब 268 किलोमीटर (NEDC) की रेंज देता है, जबकि बड़ा बैटरी वेरिएंट 136hp की ताकत और 326 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। भारत में कौन-सा वेरिएंट आएगा, इस पर अभी सस्पेंस है, लेकिन उम्मीद है कि यह रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से संतुलित परफॉर्मेंस देगा।
डिजाइन के मामले में VF5 खुद को आम हैचबैक से अलग साबित करती है। मस्कुलर व्हील आर्च, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और ऊंचा स्टांस इसे SUV जैसा फील देता है। इसकी लंबाई 3,967 मिमी है, जो Tata Punch EV से करीब 110 मिमी ज्यादा है। इससे केबिन में बेहतर लेगरूम मिलता है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे सीट फोल्ड करने पर 900 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: हाईवे पर कैश खत्म: 1 अप्रैल से टोल पर सिर्फ FASTag-UPI, सफर होगा तेज और सस्ता
VinFast VF5 का इंटीरियर मॉडर्न और ड्राइवर-फोकस्ड है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट सीट कवर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, PM2.5 एयर फिल्टर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑल-ब्लैक थीम और सिल्वर हाइलाइट्स इसे प्रीमियम टच देते हैं।
ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत में VinFast VF5 की शुरुआती कीमत करीब 12 लाख रुपये हो सकती है। इस रेंज में यह Tata Punch EV और Tiago EV के टॉप वेरिएंट्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।