Kia Seltos car (Source. KIa)
2026 Kia Seltos Pros And Cons: 2026 Kia Seltos भारतीय बाजार में जल्द ही नए अवतार के साथ शोरूम पहुंचने वाली है। कंपनी ने इस मिड-साइज SUV को अंदर और बाहर दोनों स्तरों पर बड़े अपडेट दिए हैं। सवाल यह है कि क्या यह SUV अपने सेगमेंट में परफेक्ट पैकेज बन पाती है? हमने इसे करीब से समझा और जानिए हमारा अनुभव।
नई Kia Seltos पहले से ज्यादा शार्प, बोल्ड और प्रीमियम नजर आती है। इसके फ्रंट में Kia Digital Tiger Face दिया गया है, जिसके साथ Ice Cube LED प्रोजेक्शन हेडलैंप और Star Map LED DRLs मिलते हैं। डायनामिक वेलकम फंक्शन SUV को हाई-टेक फील देता है। रियर में कनेक्टेड Star Map LED टेललैंप्स इसे रात में अलग पहचान देते हैं।
लंबे व्हीलबेस की वजह से SUV का स्टांस ज्यादा मस्क्युलर और मैच्योर लगता है। 18-इंच तक के अलॉय व्हील्स और GT Line वेरिएंट में नियोन पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स इसे स्पोर्टी टच देते हैं। कुल मिलाकर डिजाइन ऐसा है जो भीड़ में भी अलग दिखता है।
अंदर कदम रखते ही केबिन किसी प्रीमियम टेक लाउंज जैसा एहसास देता है। Trinity Panoramic Display Panel में दो 12.3-इंच की स्क्रीन मिलती हैं, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट का काम करती हैं। इंटरफेस फास्ट, क्लियर और फीचर-लोडेड है।
मैट फिनिश का इस्तेमाल केबिन को लंबे समय तक नया बनाए रखने में मदद करता है। बढ़ा हुआ व्हीलबेस रियर सीट्स में ज्यादा लेगरूम देता है और सीट्स का रिक्लाइन फंक्शन लंबी यात्राओं को आरामदायक बनाता है। 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और सॉफ्ट-टच मटीरियल्स प्रीमियम फील को मजबूत करते हैं।
नई Seltos फीचर्स के मामले में भी आगे है। ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर ड्राइवर सीट, BOSE साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। सेफ्टी में Kia ने बड़ा कदम उठाया है। ADAS Level 2 के साथ 21 ऑटोनॉमस फीचर्स, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUVs में शामिल करते हैं।
हमने 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160 PS, 253 Nm) को 7-स्पीड DCT के साथ चलाया। इंजन रेस्पॉन्सिव है और सिटी से लेकर हाईवे तक स्मूद ड्राइव देता है। सस्पेंशन कम्फर्ट और हैंडलिंग के बीच बेहतरीन बैलेंस बनाता है। ड्राइव मोड्स और ट्रैक्शन मोड्स अलग-अलग कंडीशंस में भरोसा बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़े: AC से DC तक, एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी सुविधा: मेगाचार्ज का नेक्स्ट-जेन EV चार्जिंग नेटवर्क
GT Line और X-Line के नियोन ब्रेक कैलिपर्स दिखने में उतने उभरकर नहीं आते। एक्सटीरियर में पियानो ब्लैक फिनिश स्क्रैच के लिहाज से थोड़ा संवेदनशील है। वहीं, रियर सीट रिक्लाइन लीवर की प्लेसमेंट और बेहतर हो सकती थी।
नई Kia Seltos सिर्फ अपडेट नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है। “Badass Forever” टैगलाइन को यह SUV अपने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी से काफी हद तक जस्टिफाई करती है। अगर आप प्रीमियम मिड-साइज SUV की तलाश में हैं, तो 2026 Kia Seltos आपकी शॉर्टलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।