Electric car जो लोगों को आएगी पसंद। (सौ. Frepik)
2025 की दूसरी छमाही में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बहार आने वाली है। Maruti Suzuki, MG Motor और Kia जैसी दिग्गज कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज को और विस्तारित करने जा रही हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित की गई ये कारें अब लॉन्च के बेहद करीब हैं। आइए जानें इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में विस्तार से।
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-विटारा सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली है। यह कार गुजरात प्लांट में तैयार होगी और जापान समेत कई देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। इसमें मिलेंगे –
इसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें बड़ी बैटरी से 500+ किमी की रेंज मिलने का दावा है।
20 साल बाद वापसी कर रही Tata Sierra अब ऑल-इलेक्ट्रिक अवतार में अक्टूबर 2025 में आएगी। इसे 5-सीटर और 4-सीटर दोनों वेरिएंट्स में लाया जाएगा। इसमें टाटा की Gen 2 Acti.ev प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा और इसमें 65 kWh व 75 kWh की बैटरियां मिलेंगी। इसकी अनुमानित रेंज 500 किमी से ज्यादा होगी।
MG की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster अगस्त 2025 से डिलीवरी के लिए तैयार है। यह टू-डोर कन्वर्टिबल कार 77 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो 505 bhp की पावर और 725 Nm टॉर्क देगी। यह महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी बिक्री MG Select शोरूम्स के जरिए होगी।
भारत की पहली 7-सीटर मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार Kia Carens Clavis EV जल्द लॉन्च होगी। ICE वर्जन की तरह ही इसका लुक और फीचर्स होंगे। इसमें Hyundai Creta EV से ली गई 42 kWh और 51.4 kWh बैटरियां मिलेंगी, जिनसे क्रमश: 390 किमी और 473 किमी की रेंज मिलेगी।
Royal Enfield Bullet 350 की कीमतों में बढ़ोतरी, अब मिलेगा नया फीचर भी
MG की प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV M9 की प्री-बुकिंग ₹51,000 में शुरू हो चुकी है। इसमें ‘Presidential Seats’ मिलेंगी जिनमें 16-वे एडजस्टमेंट, मसाज, हीटिंग और वेंटिलेशन जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें 64-कलर एम्बियंट लाइटिंग, डुअल यॉट-स्टाइल सनरूफ, 12-स्पीकर सिस्टम और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे लग्जरी फीचर्स मिलेंगे।