Car Market 2026 (Source. Freepik)
New Cars In 2026: साल 2025 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शानदार रहा और अब 2026 में भी कार प्रेमियों के लिए जबरदस्त सरप्राइज तैयार है। बीते साल जहां दमदार फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ कई गाड़ियां लॉन्च हुईं, वहीं 2026 में यह सिलसिला और तेज होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में अगले साल 30 से ज्यादा नई पैसेंजर गाड़ियां दस्तक दे सकती हैं, जिससे ग्राहकों के पास पहले से कहीं ज्यादा विकल्प होंगे।
ऑटोमोबाइल कंपनियां अब सतर्क रणनीति छोड़कर एग्रेसिव एक्सपेंशन की ओर बढ़ रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह बाजार में डिमांड का स्थिर होना है। जहां पहले कंपनियां सिर्फ सुरक्षित दांव खेल रही थीं, अब वे नए सेगमेंट और एडवांस फीचर्स के साथ बड़े लॉन्च की तैयारी में हैं।
CY2025 में कुल 19 नए मॉडल्स भारतीय बाजार में पेश किए गए। यह आंकड़ा CY2021 से CY2024 के मुकाबले कहीं ज्यादा है, जब हर साल औसतन सिर्फ 10–11 मॉडल ही लॉन्च हुए थे और उनमें भी ज्यादातर फेसलिफ्ट या मामूली अपग्रेड थे। जानकारों का मानना है कि 2026 में प्रीमियम सेगमेंट में न्यू-जेनरेशन मॉडल्स की भरमार देखने को मिल सकती है।
2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 4.49 मिलियन यूनिट्स (करीब 44.9 लाख) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो 2024 के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा रही। इस ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह SUV रहीं, जिनका कुल बिक्री वॉल्यूम में 56 फीसदी योगदान रहा। इसके अलावा, सितंबर में GST में कटौती की घोषणा के बाद दिसंबर 2025 में रिटेल बिक्री में 26.8 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ये भी पढ़े: अब कार खरीदना सपना नहीं, 3.49 लाख में देश की सबसे सस्ती कार, बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
2026 की शुरुआत में कई हाई-प्रोफाइल लॉन्च देखने को मिलेंगे। Renault की नेक्स्ट जेनरेशन Duster आज यानी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) पर डेब्यू करने जा रही है। वहीं टाटा मोटर्स भी अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ बाजार में हलचल तेज करेगी।
टाटा मोटर्स की ओर से Sierra EV, Punch EV Facelift और 2026 के आखिर में फ्लैगशिप Avinya सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं वियतनाम की कंपनी VinFast भारत में धीरे-धीरे तीन इलेक्ट्रिक मॉडल्स उतारने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआत 7-सीटर MPV से होगी। इसके अलावा Hyundai, MG Motor, Nissan, Volkswagen और Skoda जैसे ब्रैंड्स भी 2026 में कई नई गाड़ियां लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि किस कंपनी की गाड़ी किस तारीख को लॉन्च होगी, लेकिन इतना तय है कि 2026 कार खरीदारों के लिए बेहद खास साल साबित होने वाला है।