Pic: ANI
नयी दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, मुंबई (Mumbai) के पूर्व मेयर और शिवसेना (ठाकरे गुट) की नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) SRA फ्लैट्स घोटाले के सिलसिले में समन मिलने के बाद आज मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन पर पूछताछ के लिए पहुंचीं हैं।
गौरतलब है कि, मुंबई में SRA फ्लैट स्कैम मामले में शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) की अब मुसीबतें और भी बढ़ गयी हैं। दरअसल अब इस इस मामले में दादर पुलिस ने उन्हें एक समन जारी किया था। इस समन के अनुसार, किशोरी पेडनेकर को कल यानी सोमवार 31 अक्तूबर को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। वहीँ इस बाबत आगे की पूछताछ के लिए वे आज भी मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन पर पहुंचीं हैं।
Maharashtra | Former Mumbai Mayor and Shiv Sena (Thackeray faction) leader Kishori Pednekar arrives at Dadar Police Station, Mumbai after being summoned in connection with SRA flats scam. pic.twitter.com/fMu7GRFwTm
— ANI (@ANI) November 1, 2022
बता दें कि, मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को इससे पहले बीते 29 अक्तूबर को भी पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन तब वह हाजिर नहीं हुईं थीं। पुलिस के मुताबिक इस स्कैम में अभी और भी नाम सामने आ सकते हैं। हालाँकि उनसे हुई कुछ पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है।
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला SRA स्लम रीहबिलिटेशन अथॉरिटी (Slum Rehabilitation Authority) यानी स्लम पुनर्वास प्राधिकरण से जुड़ा है। मामले के अनुसार दादर इलाके में एक इमारत के विकास काम के दौरान कुछ लोगों ने इसमें पैसे देकर फ़्लैट ख़रीदे लेकिन, लेकिन उन्हें फ़्लैट नहीं मिले। जिन लोगों ने फ़्लैट के लिए पैसे दिए उनका आरोप है कि पैसे BMC अधिकारी और बिल्डिंग निर्माण से जुड़े लोग खा-पी गए हैं। इसी मामले पर पूछताछ बाबत आज किशोरी पेडनेकर मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन पर पहुंचीं हैं।