सीधी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) शहर में बुधवार सुबह बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस में सवार बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं, घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
VIDEO | “The school bus caught fire for some reason, and an ambulance was rushed to the spot. Fortunately, no injuries were reported, and everyone managed to escape safely,” says a police official on fire in a school bus in MP’s Sidhi. pic.twitter.com/KWUzxSfErj
— Press Trust of India (@PTI_News) December 27, 2023
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब बस पुलिस लाइन मैदान के पास थी। उन्होंने कहा कि आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और वाहन के अंदर मौजूद पांच-सात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि घटना के समय लगभग 12 बच्चे बस के अंदर थे और वे सभी सुरक्षित बाहर आ गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)