नई दिल्ली. जहां एक तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगामी 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे (Laddakh Tour) पर हैं। वहीं वे बीते शनिवार को लेह से पैंगोंग त्सो लेक पहुंचे। इस बाबत उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, इनमें वे KTM 390 एडवेंचर की सवारी करते दिखे। राहुल ने लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’
जानकारी दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि देंगे। इस बाबत आज जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विकार रसूल वानी ने बताया कि, आज राहुल गांधी यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हम उन्हें याद करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।
#WATCH | Ladakh: “Today Rahul Gandhi will pay tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi here. Rajiv Gandhi sacrificed his life for the country. We have gathered here to remember him,” says Vikar Rasool Wani, President of the Jammu & Kashmir Pradesh Congress Committee pic.twitter.com/PM6ioQCCQT
— ANI (@ANI) August 20, 2023
दरअसल राहुल अपने पिता राजीव गांधी की 79वीं जन्मतिथि (20 अगस्त) के ख़ास मौके पर यहां पहुंचे हैं। यहां वे आज राजीव गांधी को पैंगोंग लेक पर श्रद्धांजलि देंगे। बताते चलें आज के दिन को कांग्रेस सद्भावना दिवस के तौर पर मनाती है। वहीं लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हुए हैं।