नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार 2 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमिलनाडु और लक्षद्वीप (Tamil Nadu and Lakshdweep) का दौरे पर जा रहे हैं। आज अपने दौरे में PM मोदी दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। जी हां, आज PM मोदी तमिलनाडु को 19 हजार 850 करोड़ की सौगात देंगे। वहीं वे तिरुचिरापल्ली में नए एयरपोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज लक्षद्वीप और केरल का भी दौरा करेंगे।
आज तिरुचिरापल्ली में PM मोदी के दौरे बाबत कई तैयारियां की गई हैं। आज होने वाले इस कार्यक्रम में PM मोदी तमिलनाडु के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उसके बाद वे तिरुचिरापल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तेल और गैस, एविएशन, रेल, सड़क, और शिपिंग से जुड़ी करीब 19 हजार 850 करोड़ की विकास परियोजनों का उद्घाटन करेंगे।
PM मोदी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे।जानकारी दें कि तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है।
The New Terminal Building at Tiruchirappalli International Airport to be inaugurated by Prime Minister Narendra today. Developed at a cost of more than Rs 1,100 crores, the two-level new international terminal building has the capacity to serve more than 44 lakh passengers… pic.twitter.com/l0phTZHPNn — ANI (@ANI) January 2, 2024
Prime Minister Shri @narendramodi‘s programmes in Tamil Nadu and Lakshadweep on 2nd January 2024. Watch live:
?https://t.co/ZFyEVlesOi
?https://t.co/vpP0MIos7C
?https://t.co/lcXkSnOnsV
?https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/r6E0J2ez2e — BJP (@BJP4India) January 1, 2024
गौरतलब है की तमिलनाडु में अपने पूर्व सहयोगी AIADMK से अलग होने के बाद PM मोदी का राज्य में यह पहला दौरा है। त्रिची में PM मोदी भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री एम। के। स्टालिन के साथ मंच शेयर करेंगे। इस बाबत AIADMK के एक नेता ने कहा कि, हम PM की यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे हमें दिशा मिल सके कि हमारी पार्टी राज्य में क्या करेगी।
इसके बाद PM मोदी 3 जनवरी की दोपहर 12 बजे लक्षद्वीप पहुंचकर यहाँ के अगाती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां वे 1150 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इधर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर महिला मोर्चा एक मेगा तिरुवथिरा का आयोजन करने जा रहा है। इस तिरुवथिरा में 2000 महिला कार्यकर्ता एक साथ शामिल होने जा रहे हैं।