प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
PM Narendra Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को मिली ‘जननायक’ की उपाधि को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बयान उन्होंने आईटीआई दीक्षांत समारोह और पीएम सेतू योजना की लॉन्चिंग के अवसर पर दिया। पीएम ने सीधे तौर पर कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ की उपाधि जनता ने उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए दी थी। यह कोई राजनीतिक तमगा नहीं, बल्कि जनता का प्रेम और सम्मान है। उन्होंने कहा, “आजकल कुछ लोग जननायक की भी चोरी करने में लगे हैं। मैं बिहार की जनता से आग्रह करता हूं कि चौकन्ने रहें।”
उन्होंने कांग्रेस और राजद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हाल ही में कुछ नेताओं को ‘जननायक’ कहकर प्रचारित किया गया, जो कर्पूरी ठाकुर के सम्मान का अपमान है। कांग्रेस ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किए, वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के लिए भी यही शब्द इस्तेमाल किया।
पीएम मोदी ने बिहार की एनडीए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य को पुराने कुशासन से बाहर निकाला गया है। उन्होंने लालू-राबड़ी शासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस दौर में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। उन्होंने कहा, “राजद के शासन में बिहार उसी पेड़ की तरह हो गया था जिसकी जड़ों में कीड़ा लग जाता है। उसे फिर से खड़ा करना पराक्रम है, जो नीतीश जी और एनडीए ने मिलकर किया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की, जो मुख्य रूप से युवाओं के कौशल विकास पर केंद्रित हैं। इस योजना के तहत देशभर के 1000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा।
With a strong focus on skilling and innovation, our government is preparing the Yuva Shakti to lead the future. Speaking at the launch of youth-centric initiatives in Delhi. https://t.co/kiAbStpTP4 — Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2025
यह भी पढ़ें: भारतीयों की विदेश में वेश्याओं के साथ बदसलूकी, होटल बुलाया और लूट लिया सारा माल; एक रात मे दो वारदात
बिहार को इस मौके पर एक नई स्किल यूनिवर्सिटी की सौगात भी दी गई, जिसका नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा गया है। पीएम ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी कर्पूरी ठाकुर के उन सपनों को साकार करेगी जो उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए देखे थे।