पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर और राजस्थान में रैली
नई दिल्ली: जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की रैली में शमिल होने के लिए आज पूरे जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से बड़ी संख्या में लोग मोदी का मुखौटा पहनकर और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे। वहीं तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर घाटी की पहली यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Elated to be amongst the wonderful people of Srinagar. Numerous projects are being dedicated today which will boost development of Jammu and Kashmir.https://t.co/40hkb6QuFe — Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
आज इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, धरती के स्वर्ग में आने का एहसास आज शब्दों के परे हैं। कश्मीर के लोगों का प्यार देखकर मैं बहुत खुश हुआ हूं। ये वो जो जम्मू-कश्मीर है, जिसका लोगों ने दशकों तक इंतजार किया है। ये वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि, कि विकास की शक्ति, पर्यटन की संभावनाएं, किसानों का सामर्थ्य और जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेतृत्व, विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता भी अब इसी घाटी से निकेलगा। उन्होंने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है। जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है। और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है। इसलिए ‘विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत’ ही हमारी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
घाटी में पर्यटन को लेकर आज PM मोदी ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है। जम्मू-कश्मीर का केसर, चेरी, सेब, मेवे अब ब्रांड बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि, आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है। इसके तहत भी जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है, क्योंकि कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बंदिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। उन्होंने यह भी कहा कि, जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा कि आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं।
इसके पहले आज प्रधानमंत्री मंत्री श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और BJP के वरिष्ठ नेता ने उनका स्वागत किया। वहीं हवाई अड्डे से PM मोदी सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी गए, जहां उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।