Covid-19
नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में अब तेजी से भयंकर इजाफा होता दिख रहा है। इधर इन सबके चलते उद्धव ठाकरे सरकार ने और कड़े नियम लागु करते हुए अब नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच राज्य में के 41 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में बीते शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए और 13 रोगियों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 जबकि मृतकों की संख्या 1,41, 627 हो गई। इस तरह महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 1,73,238 है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 40,925 मामले सामने आए थे और 20 रोगियों की मौत हुई थी।
इसी तरह बीते शनिवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 20,318 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि आर्थिक राजधानी में अभी वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। उनका यह भी कहना है कि BKC जंबो कोविड 19 सेंटर पर 2500 बेड की सुविधा है। लेकिन अब तक अच्छी बात यह है कि ICU के मरीज एक भी नहीं आए हैं। सेंटर में अभी 936 मरीज हैं। लेकिन किसी को भी ऑक्सीजन सपोर्ट की भी जरूरत अब तक नहीं पड़ रही है।
इधर सम्पूर्ण महाराष्ट्र में करीब 42 हजार नए कोरोना केस आने के बाद राज्य सरकार ने अब नई पाबंदियों की घोषणा की है। उसके अनुसार आगामी 10 जनवरी से राज्य में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। स्वीमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिडि़याघर, म्यूजियम, इंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे। वही हेयर कटिंग सलून और मॉल्स 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जा सकेंगे। आगामी 15 फरवरी तक स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम में 50 फीसदी बैठने की क्षमता हो। वहीं अब खाने की सिर्फ होम डिलीवरी हो सकेगी।