File Photo
नई दिल्ली. नए साल की पहली सुबह में आयी बड़ी खुशखबरी। जी हाँ,सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने आज यानी 1 जनवरी 2022 से रसोई गैस (LPG Cylinder Rate) की कीमतों को घटा दिया है। दरअसल IOC ने 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती कि है।
हालांकि इधर घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पता हो कि बीते 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी।
1 जनवरी 2022 से यह होंगी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें
आज IOC के मुताबिक अब 1 जनवरी 2022 से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये है। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये रह गया है।
हालाँकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के भाव पर ही आपको मिल रहा है।