नई दिल्ली: जहां एक तरफ इजरायल और फिलीस्तीनी चरमपंथी (Israel-Hamas War) के बीच युद्ध अपने उफान पर है, वहीं खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल ने इस युद्ध को बिल्कुल भी शुरू नहीं किया है लेकिन इसे हम खत्म जरुर करेंगे। इजयराल ने इस युद्ध की भीषणता को देखते हुए रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चों पर उतार दिया है। ऐसे में अब आम लोगों से भी सेना में शामिल होने की संभावनाओं के चलते ये भारत आए ‘इजरायली टूरिस्ट’ अपने वतन लौट रहे हैं।
इजरायली पर्यटक बेचैन
दरअसल, इजरायल में हुए इस अचानक हमले के बाद भारत आए इजरायली पर्यटक जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं। हमास लड़ाकों की तरफ से अचानक हुए हमले की खबरें और सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ वीडियो के बाद भारत भ्रमण में आए इजरायली पर्यटकों की बेचैनी साफ समझी जा सकती है। गौरतलब है कि हमास के हमले में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। वहीं कई लोगों के साथ ही सैनिकों को भी बंधक बनाया गया है। ऐसे में भारत आए इजरायल जल्द से जल्द अपने देश जाकर इस लड़ाई में अपने देश की मदद करना चाहते हैं।
‘धर्मकोट’ में इजरायली टूरिस्टों का ‘धर्मसंकट’
जानकारी दें कि, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास मैक्लोडगंज के नजदीक ‘धर्मकोट’ जो भारत का ‘तेल अबीव’भी कहा जाता है। यहां बड़ी संख्या में हर साल यहां इजरायली टूरिस्ट (Israeli Tourist in Himachal) आते हैं। लेकिन अब यहां से ‘इजरायली टूरिस्ट’ वापस दिल्ली लौट रहे हैं। दरअसल यहां कई इजरायली, युद्ध की स्थितियों से निपटने में प्रशिक्षित और खासें अनुभवी हैं। ऐसे में अब वे अपने वतन लौटने के लिए बहुत उत्साहित और उत्सुक हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के इजरायली नागरिकों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है। ऐसे में कई लोग इस कठिन समय के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं।
पर्यटक परेशान, जाना है वापस अपने वतन
इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर, इज़राइल पर्यटक सहर क्लेनफेल्ड जो इस समय ‘धर्मकोट’ भ्रमण पर हैं, कहती हैं, “धर्मकोट में, हम अब ठीक से सो नहीं सकते। हमें इज़राइल की स्थिति के लिए बुरा लगता है। कई इज़राइली को उनके साथ शामिल होने के लिए सेना से फोन आए हैं। हमें और अधिक सैनिकों की आवश्यकता है।”
#WATCH | Dharamkot, Himachal Pradesh: On the ongoing Israel-Palestine conflict, Israel tourist Sahar Kleinfeld says, “In Dharamkot, we cannot sleep. We feel bad for the situation in Israel. Many Israeli have received calls from the Army to join them. We need more soldiers…” pic.twitter.com/C3tYpqVFTO
— ANI (@ANI) October 10, 2023
तो वहीं इज़राइल पर्यटक रोई का कहना है, “यह विनाशकारी है… हम वहां अपने दोस्तों और परिवार के लिए डरे हुए हैं और हमास के आतंकवादियों पर बहुत गुस्सा आ रहा है। हम ज्यादातर खबरों पर अपडेट रहते हैं। अपने परिवार के साथ रहने के लिए और वापस इज़राइल जाने के लिए जल्द से जल्द ‘फ्लाइट’ पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
#WATCH | Dharamkot, Himachal Pradesh: On the ongoing Israel-Palestine conflict, Israel tourist Roee says, “It’s devastating… We are scared for our friends and family there and angry about the terrorists from Hamas. Mostly keeping updates on the news. Trying to get a flight back… pic.twitter.com/1kepb2cQSS
— ANI (@ANI) October 10, 2023
तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित
इधर एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं। ऐसे में ये लोग इजरायल के लिए उड़ानें फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।हालांकि अब उड़ान में बाधा के कारण बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। वहीं फ्लाइट के कैंसल होने के कारण टूरिस्टों में अफरातफरी की स्थिति है।