नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों में बेडरोल और कंबल (Bed Roll and Blankets) देने वाली सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते सभी ट्रेनों के अंदर बेडरोल और कंबल देने की सेवाएं बंद कर दी गई थी। हालांकि, रेलवे अब ट्रेनों के AC डिब्बों में कंबल देने की सेवाएं फिर से शुरू करेगा।
इस बाबत उत्तर रेलवे की सीनियर DCM रेखा शर्मा ने बताया कि, रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर बेडरोल सुविधा शुरू करने का आदेश दिया है। इसके चलते AC कोच के यात्रियों को अब कोरोना काल से पहले की तरह कंबल, तकिया और चादर मिलेंगे ।
वहीं मामले में रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) विपुल सिंघल ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि, रेलवे बोर्ड का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। रेल मंत्रालय ने एसी कोच में कूलिंग और यात्रियों की प्राइवेसी के लिए पर्दे लगाने के भी निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद उत्तर, पूर्वोत्तर व उत्तर मध्य रेलवे सहित सभी जोनल रेलवेज ने इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हालाँकि दो साल से बंद इस सुविधा को दोबारा शुरू करने में रेलवे को फिर थोड़ी मशक्कत करनी होगी। लंबे समय से उपयोग में नहीं आईं कोचिंग डिपो की धुलाई मशीनों में भी जरुरी मरम्मत की जरूत है। इसके साथ ही बेडरोल खरीदने के साथ धुलाई आदि कार्यों के लिए अब अलग ठेका भी दिया जाएगा। ऐसे में इन तैयारियों में कम से कम और 10 दिन लगने की उम्मीद है। हालाँकि ये सुविधा अब फिर से शुरू होने वाली है।