File Pic
ज्यूरिख. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, FIFA ने अब तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) को बीते सोमवार की रात निलंबित कर दिया । अब इसके साथ ही भारत में आगामी 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले FIFA अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी खतरे में पड़ गई है ।
AIFF का निलंबन
इस बाबत FIFA ने कहा है कि निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। FIFA ने अपने द्वारा जारी एक बयान में कहा, “निलंबन तभी हटेगा जब AIFF कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापिस लिया जायेगा और AIFF प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जायेगा ।”
अंडर 17 महिला विश्व कप मुश्किल में
साथ ही FIFA ने कहा, ” अब यह भी साफ़ है कि अंडर 17 महिला विश्व कप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में अब नहीं हो सकता। फिलहाल FIFA भारत के खेल मंत्रालय से लगातार संपर्क में है और सकारात्मक नतीजे तक पहुंचने की भी उम्मीद है।”
क्या कहा सुनील छेत्री ने
इधर मामले पर देश के अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बीते रविवार को ही अपने साथी खिलाड़ियों को भारतीय फुटबॉल पर फीफा निलंबन के खतरे पर ज्यादा चिंता नहीं करने और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि, “मैंने लड़कों से बात की है और मेरी सलाह है कि ज्यादा ध्यान इस पर मत लगाओ क्योंकि यह आपके नियत्रंण से बाहर की चीज है।”
गौरतलब है कि भारत को आगामी 11 से 30 अक्टूबर तक फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करनी थी । वहीं डूरंड कप आज यानी 16 अगस्त से कोलकाता में शुरू होगा जिसमें बेंगलुरू FC का सामना टूर्नामेंट के दूसरे दिन जमशेदपुर FC से होगा। लेकिन फिलहाल अंडर 17 महिला विश्व कप फिलहाल खटाई में पड़ गया है।