DCP अन्येश रॉय (Photo Credits-ANI Twitter)
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के इस युग में साइबर अपराध (Cyber Crime) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। देश के हर कोने से अक्सर साइबर माध्यम के जरिए लोगों के ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल एक्शन मोड़ में आ गई है। जिसके तहत पुलिस ने ‘साइबर प्रहार’ भाग 2 को लॉन्च किया है। पुलिस ने इसके तहत 14 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार भी किया है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय (DCP Anyesh Roy) ने साइबर प्रहार को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि साइबर प्रहार पार्ट-2 में हमने साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट जामतारा बेल्ट को निशाना बनाया है। इसमें जामतारा, देवघर, गिरिडीह, जमुई है। हमने बड़े पैमाने पर एक्शन लिया है। वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जो फ्रॉड का बहुत बड़ा गैंग चला रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने लॉन्च किया ‘साइबर प्रहार’ भाग 2-
We have launched ‘Cyber Prahar’ part 2, targetting India’s hotspot of cybercrimes — the Jamtara belt which includes Jamtara, Deoghar, Giridih, & Jamui. In a major action, we have arrested 14 people who were operating a big racket there: Anyesh Roy, DCP, Delhi Police Cyber Cell pic.twitter.com/6E1UPUJ386
— ANI (@ANI) August 31, 2021
डीसीपी रॉय ने कहा कि गिरफ्तार ये लोग यूपीआई पेमेंट से संबंधित फ्रॉड करते हैं, जिसमें तकनीकी के इस्तेमाल से लोगों पर दबाव बनाते हैं कि वे यूपीआई पेमेंट कर दें। इसके लिए वे केवाईसी अपडेशन के नाम पर, सिम या बैंक अकाउंट ब्लॉक कराने के नाम पर फ्रॉड करते हैं। उन्होंने इसमें तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ा दिया है।