आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
RBI Recruitment 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड बी ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। आरबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 10 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इस भर्ती के जरिए ग्रेड बी ऑफिसर के कुल 120 पदों को भरा जाएगा। जिसमें ऑफिसर ग्रेड बी जनरल के लिए 83 पद, ऑफिसर ग्रेड बी डीईपीआर के लिए 17 पद और ग्रेड बी ऑफिसर डीआर डीएसआईएम के लिए 20 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन लोगों के लिए अच्छा करियर विकल्प हो सकता है जो यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
आरबीआई द्वारा जारी इस भर्ती के लिए परीक्षाओं की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा 18 एवं 19 अक्टूबर को होगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसर ग्रेड बी जनरल पद के लिए ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होने चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी डीईपीआर के लिए योग्यता इकोनॉमिक्स, फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन/पीजीडीएम/एमबीए और ऑफिसर डीआर डीएसआईएम पदों पर स्टैटिक्स या मैथमेटिक्स विषयों से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, फोटा आदि दस्तावेज जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग ने निकाली 339 पदों पर भर्ती, स्नातक पास उम्मीदवारों करें अप्लाई
आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के साथ उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए शुल्क 850 रुपए तय किया गया है। अगर आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग से हैं तो आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आरबीआई के ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर से पहले आवेदन करके इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।