कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में तीस्ता नदी (Teesta Flood) में बाढ़ के बाद कथित तौर पर बह कर आए मोर्टार के गोले में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस का मानना है कि मोर्टार का यह गोला सेना का था और सिक्किम में बादल फटने और बाढ़ आने के बाद ये पहाड़ियों से बहकर नीचे आ गया था। उसने बताया कि विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई, उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal: A seven-year-old died and five others were injured after a mortar exploded at Chapadanga in Jalpaiguri’s Kranti block.
A few children collecting timber had found a mortar floating on the Teesta River and brought it home.
Five injured people… pic.twitter.com/OC6P0LkaKn
— ANI (@ANI) October 6, 2023
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।” स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने अनुमान व्यक्त किया कि पीड़ितों ने बाढ़ के पानी के साथ बह कर इलाके में आए मोर्टार के गोले को छूकर देखने की कोशिश की होगी, तभी उसमें विस्फोट हुआ होगा। पुलिस ने कहा, ‘‘घायलों में से दो की हालत अत्यंत गंभीर है और मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।”