Pic: ANI
नई दिल्ली/कोलकाता. जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी सरकार, पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा मिड डे मीलपर अब और भी अतिरिक्त जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ बीरभूम जिले में मिड-डे मील में सांप मिलने से अब भयंकर हड़कंप मच गया है। मिली खबर के अनुसार, यहां जहरीला खाना खाने से 16 बच्चे बीमार हो गए हैं। घटना बीरभूम के मयूरेश्वर के मंडलपुर प्राइमरी स्कूल की बीते 9 जनवरी की है।
वहीं इन सभी बीमार स्कूली छात्रों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों ने उस स्कूल में विरोध शुरू कर दिया। वहीं मामले पर अब राजनीती हावी है और जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद भी चीजों कि सम्हालने की कोशिश कर रहा है।
West Bengal | Snake found in mid-day meal at a school in Birbhum It happened in Mandalpur Primary School. All the students were taken to a hospital. I also went to the hospital & talked to the parents. Students are fine now: P Nayek, Chairman, Dist Primary School Council (11.01) pic.twitter.com/EXr3aB6x2F — ANI (@ANI) January 12, 2023
इधर छात्रों ने पूरी घटना के लिए स्कूल प्रशासन को ही इस लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया है। वाहीन छात्र-छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंच कर हंगामा कर चुके हैं। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है।
जब स्कूल के मिड डे मील में मिला सांप
स्थानीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को छात्रों को मिड-डे मील दिया जा रहा था। यहां करीब 20 छात्रों को खाना परोसने के बाद अचानक पकी हुई दाल पर मरा हुआ सांप दिखा। जिसके बाद मिड डे मील कर्मियों ने खाना परोसना बंद कर दिया। वहीं तब तक 20 में से 16 छात्रों को खाना खाने के बाद वहां उल्टी होने लगी और उन्हें तुरंत ही पास अस्पताल में भर्ती कराया गया।
BDO ने दिया जांच का आदेश
वहीं घटना के बाद मयूरेश्वर के BDO दीपांजन जाना ने कहा, “हमने आकर देखा कि मिड-डे मील में गड़बड़ी है। यह जांच का विषय है। जिले से डीआई आ रहे हैं। मिड-डे मिले ने सांप के काटने की शिकायत की थी, लेकिन यह जांच का विषय है। मैं इसके बारे में नहीं कह सकता। मैंने सुना है कि खाना खाने वाले बच्चों में से कुछ ने उल्टी कर दी। मुझे पता चला है कि बाकी की हालत स्थिर है। सब कुछ देखा जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।”
वहीं जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष,पी नायक ने बताया कि, घटना मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई है। सभी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। मैं अस्पताल भी गया और माता-पिता से बात की। फिलहाल सभी छात्र अब ठीक हैं। ,
ममता सरकार ने अब किया मिड डे मील में चिकेन खिलाने का ऐलान
इधर इन घटनाओं के इतर पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के एलान के अनुसार अब सरकारी स्कूलों में अब से मिड-डे मील में चिकन मीट परोसा जाएगा। वहीं इस पर जारी आदेश के अनुसार, स्कूल अवधि के दौरान सप्ताह में 3 दिन अंडे और मौसमी फल भी प्रदान होंगे। इसके साथ ही फल व मुर्गे का मांस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा 372 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। फिर बीरभूम के स्कूल में हुई इस घटना से पूरी व्यवस्था को लेकर उठे सवाल पर लोगों का ध्यान भी जा रहा हैं। जिसपर अब तक CM ममता या उनके सलाहकारों ने कोई भी आधिकारिक एलान या बयान नहीं दिया है।