वाशिम. देश मे यहा के राजकिय व्यवस्था ने कष्ठकरी, श्रमकरी बहुजनो का शोषन निती का अवलंब करने का आरोप करके इसे रोकने के लिए गत 28 वर्षो का वारसा रहनेवाले संभाजी ब्रिगेड अब राजनिती मे उतर रही है़ इस मे प्रस्तापितो को शह देकर घराने शाही उध्वस्थ करके सामान्य लोगो का नेत्रृत्व विधानसभा मे भेजने के लिए संभाजी ब्रिगेड ने तैयारी करने का प्रतिपादन संभाजी ब्रिगेड के विभागीय उपाध्यक्ष भिमराव पाटील इन्होने यहापर पत्र परिषद मे किया है़ उन्होने आगे कहा कि, संभाजी ब्रिगेड अपना अजेंडा लेकर चुनाव मे उतर रही है़ शराबमुक्त गांव,कृ़षिमालो को गैरंटी मुल्य, स्वास्थ रक्षण,मोफत शक्षिा,महिला का सक्षमीकरण ,कृषि उद्योगीकरण ,यातायात,स्वच्छ जल आदि का समावेश है़.
उन्होने कहा आगे कहा कि,वाशिम जिले के अनेक समस्या प्रलंबित है़ इसमे शक्षिा ,स्वास्थ ,बेरोजगारी,पिने के पानी समस्या, एमआयडीसी विकास ,रस्ते, उच्च शक्षिा के लिए महावद्यिालये ,ग्रमीण भागो मे स्वास्थ सुविधा तथा अन्य समस्या ओ को लेकर हल करने का प्रयास करेगी़ सौ प्रतिशत समाजकारण व सौ प्रतिशत राजकारण लेकर संभाजी बग्रिेड चुनाव लढेगी़ आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए वाशिम जिले के वाशिम ङ्क्तमंगरुलपीर आरक्षित विधानसभा मतदार संघ के लिए राहूल बलखंडे ,रिसोड ङ्क्तमालेगाव विधानसभा मतदार संघ् के लिए डा़ प्रशांत उत्तमराव गांवडे तो कारंजा-मानोरा विधानसभा मतदार संघ के लिए माणिकराव पावडे पाटील इनके नामे घोषित की गई़ संभाजी ब्रिगेड को शिलाई मशिन चन्हि मिलने का भी उन्होने बताया़ पत्र परिषद मे संभाजी ब्रिगेड के वाशिम जिला अध्यक्ष गजानन भोयर इन्होने आनेवाले चुनाव मे युती बाबत बताया कि, ब्रिगेड के वरष्ठिो से युती बाबत चर्चा शुरु है़.
सन्मानपूर्वक सिटे नही मिली तो स्वंय के बल पर चुनाव लढेंगे़ जिस से लिए तैयारी कर ली है़ इस संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ता ओको ही उमेदवारी देने का प्रयास किया गया है़ इसअवसर पर अभयदादा गांवडे,अजयदादा लेंडे, संजयभाऊ गुप्ता, वाशिम विधानसभा मतदार संघ के उमेदवार राहूल बलखंडे ,रिसोड के डा़ प्रशांत गांवडे पाटील,कारंजा के मणिकराव पावडे के साथ अन्य संभाजी ब्रिगेड के पदधिकारी उपस्थित थे