After Ashutosh Rana, his wife Renuka Shahane and their two sons test positive for COVID: महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों (Coronavirus Cases in Maharashtra) बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर की चपेट में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुडे कलाकारों बुरी तरह से आ गया है। हर दिन कई सेलेब्स COVID-19 पॉजिटिव निकल रहे हैं। आपको याद दिला दें, पिछले एक महीने से इस संक्रमण की चपेट में कई फिल्मी और टीवी कलाकार आए हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने खुद सोशल मीडिया के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की खबर शेयर की थी।
आशुतोष राणा ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था ‘मैं कोरोना से संक्रमित हुआ हूं। हमारा शरीर एक दुर्ग की भांति होता है उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने वाली शक्ति को दुर्गा कहा जाता है।‘ अब खबर आ रही है कि उनकी पत्नी रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) और उनके दोनों बेटे शौर्यमान-सत्येंद्र भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।
ईटाइम्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आशुतोष राणा के बाद अब उनके परिवार भी कोरोना के चपेट में हैं। शनिवार को रेणुका, शौर्यमान और सत्येंद्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद तुरंत आशुतोष राणा और उनके परिवार खुद को आइसोलेट कर लिया। वह इस समय कोरोना नियमनों का पालन कर रहे हैं।