Year Ender 2025: ऑपरेशन सिंदूर में पाक को दी थी 2 ऐसी चोट, 3 दिन भी नहीं टिक सकी पाकिस्तानी सेना
Operation Sindoor 2025: ऑपरेशन सिंदूर 2025 भारत के लिए एक ऐतिहासिक सैन्य उपलब्धि माना जा रहा है। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के आतंक समर्थित ढांचे को गहरा नुकसान पहुंचाया।
भारत की दो निर्णायक रणनीतिक कार्रवाइयों ने पाकिस्तान की क्षमता को कमजोर कर दिया। तीन दिनों के भीतर ही पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा और संघर्ष विराम की मांग करनी पड़ी।
कश्मीर में पहलगाम हमले के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और सेना द्वारा किया गया एक तेज, गोपनीय और निर्णायक अभियान था। यह ऑपरेशन पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ रही घुसपैठ और सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों के जवाब में किया गया। भारत ने एक स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की उकसाहट का जवाब बेहद सटीक और कड़ा होगा।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित प्रमुख आतंकी लॉन्च पैड्स और कमांड केंद्रों पर सर्जिकल शैली में कार्रवाई की। इस कार्रवाई में उन ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां आतंकियों को पनाह दी जाती थी। इन ठिकानों के नष्ट होने से पाकिस्तान का पूरा आतंकी नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ और उसकी योजनाएं ठप पड़ गईं।
भारत ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर स्थापित कुछ महत्वपूर्ण सैन्य रडार, फ्यूल डिपो और हथियार भंडार को भी निशाना बनाया। इस हमले के बाद पाकिस्तान की वायुसेना और सेना आत्मरक्षा की स्थिति में पहुंच गई। तीन दिनों तक पाक सेना जवाब देने में सक्षम नहीं रही और आंतरिक सैन्य ढांचा बिखरने लगा।
ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव इतना व्यापक था कि पाकिस्तान की राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व दोनों में हड़कंप मच गया। अंतरराष्ट्रीय दबाव और आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान किसी बड़े युद्ध या लंबी सैन्य भिड़ंत की स्थिति में नहीं था। इसलिए उसे जल्दी ही संघर्ष विराम और बातचीत के रास्ते पर लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: फिल्म से राजनीति में उतरे ये कलाकार, कुछ हुए पास कुछ का हुआ बंटाधार
भारत ने यह दिखा दिया कि वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है। साथ ही, इस अभियान ने यह भी साबित किया कि आतंकवाद को समर्थन देने वाली हर गतिविधि का जवाब अब तुरंत और निर्णायक मिलेगा।