हाशिम सफीद्दीन (सोर्स-सोशल मीडिया)
बेरूत: इजरायल ने बीते कल हवाई हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया। शनिवार को इजरायली डिफेंस फोर्स और खुद हिज्बुल्लाह ने भी इसकी पुष्टि कर दी। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि हिज्बुल्लाह का नया आका किसे नियुक्त किया जाएगी? सारी दुनिया इस सवाल का जवाब जानना चाह रही है।
इस सवाल के जवाब में जो एक नाम सामने आया है वह इजरालयली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह के चचेरे भाई हाशिम सफीद्दीन का है। जो कि लेबनान में शिया समुदाय के धार्मिक नेता है साथ ही हिज्बुल्लाह का वरिष्ठ सदस्य भी सदस्य भी है।
यह भी पढ़ें:- हिज्बुलाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत की ख़बर पढ़ते हुए रोने लगी न्यूज एंकर, देखें ये वायरल वीडियो
हिज्बुल्लाह के लड़ाकों में हाशिम को नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जाता है। नसरल्लाह ने 32 साल तक हिज्बुल्लाह को चलाया। लेकिन 27 सितंबर 2024 को उसकी मौत हो गई। अब संगठन के पास फिलहाल कोई नेता नहीं है। पिछले 42 सालों में हिजबुल्लाह ने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी जब उसके सभी कमांडर मारे गए हों।
कहा जा रहा है कि हाशिम सफीद्दीन इजरायली हमलों से बच रहा है। काली पगड़ी पहनने वाला हाशिम हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता रहा है। इतना ही नहीं वह कार्यकारी परिषद का प्रमुख भी है। इसके अलावा वह जिहाद परिषद का अध्यक्ष भी है। जो कि संगठन के सैन्य अभियानों की योजना बनाती है।
हाशिम हमेशा ही इजरायल अमेरिका और उसके मित्र देशों के खिलाफ बोलता रहा है। खास तौर पर फिलिस्तीन के मामलों को लेकर उसने कई बार भड़काऊ भाषण दिए हैं। बेरूत के दहिया में हाशिम ने नसरल्लाह से कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट तुम्हारे पास हैं। नसरल्लाह ने हिज्बुल्लाह की अलग-अलग काउंसिल में हाशिम के लिए जगह भी बनाकर उसे शामिल करवाया था।
यह भी पढ़ें:- नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम खामेनेई का आया बयान, क्या जंग में कूदने की है तैयारी
हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है। लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने 2017 में ही उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। क्योंकि उसने इजरायल के खिलाफ एक बड़ा युद्ध तब शुरू किया था जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर को मार डाला था। तब हाशिम ने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने पर मजबूर कर दो।