सार्को कैप्सूल (सौजन्य-एक्स)
बर्न: स्विटजरलैंड में सुसाइड कैप्सुल का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ने से पहले ही इस पर अब रोक लगा दी गई है। स्विट्जरलैंड में तथाकथित ‘सुसाइड कैप्सूल’ के पैरोकार समूहों ने रविवार को कहा कि उन्होंने देश में इसके पहले इस्तेमाल की आपराधिक जांच पूरी होने तक इसका इस्तेमाल करने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया निलंबित कर दी है।
इस सुसाइड कैप्सुल के लिए पिछले कई महीनों से आवेदन आ रहे थे। पिछले महीने ही 370 से अधिक आवेदन मिले थे। इस मामले में मुकदमा चलाने से पूर्व स्विट्जरलैंड के संगठन ‘द लास्ट रिजॉर्ट’ के अध्यक्ष फ्लोरियन विलेट को हिरासत में लिया गया है। विलेट ने कहा कि इस समूह और इससे संबद्ध ‘एग्जिट इंटरनेशनल’ की स्थापना करीब 25 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। इस सुसाइड कैप्सुल को एग्जिट इंटरनेशनल’ ने सार्को के नाम से विकसित किया है।
स्विट्जरलैंड की पुलिस ने मध्य पश्चिमी अमेरिका की 64 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत के बाद विलेट तथा कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। यह अमेरिकी महिला पहली है जिसने ‘सार्को’ के नाम से पहचाने जाने वाले इस मशीन का इस्तेमाल किया है। उसने जर्मनी की सीमा के पास उत्तरी शाफहाउसेन क्षेत्र के एक जंगल में इस ‘सार्को’ का इस्तेमाल किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया था उन्हें रिहा कर दिया गया है।
बता दें कि, स्विट्जरलैंड दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां अगर अनुमति ली जाए तो आत्महत्या की जा सकती है। हालांकि, सार्को के पहली बार इस्तेमाल से दुनियाभर में बहस छिड़ गयी है। यूरोप के इस देश स्विटजरलैंड में आत्महत्या को लेकर अनुमति लेने के पहले से ही ये कानून है कि लेकिन बिना अनुमति के कोई भी अपनी मर्जी से आत्महत्या नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें- कराची एयरपोर्ट के पास हुआ भीषण विस्फोट, 3 चीनी नागरिकों की मौत, 17 से अधिक लोग घायल
इस मामले में सुसाइड कैप्सूल की वकालत करने वाले समूहों ने रविवार को एक बयान दिया। इस बयान में कहा गया कि 23 सितंबर तक स्विट्जरलैंड में सार्को के इस्तेमाल के लिए 371 लोगों ने आवेदन दिया था और इसके पहले इस्तेमाल के बाद आवेदन प्रक्रिया निलंबित कर दी गयी है।
अगर आप जानना चाहते है कि सार्को कैप्सूल क्या है तो ये एक मशीन है, जिसमें ‘सार्को कैप्सूल’ में व्यक्ति इसके अंदर लेटता है और एक बटन दबाता है। इसके बाद सीलबंद इस चैम्बर में नाइट्रोजन गैस भर जाती है और व्यक्ति बेहोश हो जाता है औक कुछ ही मिनटों में दम घुटने से उसकी मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें- हिज्बुल्लाह का काउंटर अटैक, उत्तरी इजरायल के हाइफा को बनाया टारगेट
जिस दिन अमेरिकी महिला की मौत हुई थी, उसी दिन स्विट्जरलैंड की स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेथ बॉम-श्नीडर ने संसद में ये बात कही थी कि सार्को का इस्तेमाल गैरकानूनी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)