अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
US-Venezuela Tension Escalate: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। फ्लाइट कंपनियों ने सुरक्षा खतरे के कारण उड़ानें रोक दी हैं। अमेरिकी सेना की बढ़ती तैनाती ने हालात और तनावपूर्ण कर दिए हैं। इससे दुनिया में एक नए संघर्ष की आशंका गहरा गई है।
अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा जारी चेतावनी के बाद छह बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें स्पेन की इबेरिया, पुर्तगाल की TAP, चिली की LATAM, कोलंबिया की एवियांका, ब्राज़ील की GOL और कैरेबियन एयरलाइंस शामिल हैं। फ्लाइटराडार24 के अनुसार कई फ्लाइट्स को उस समय रोक दिया गया जब वे कराकस से टेक ऑफ होने वाली थीं। एयरलाइनों का कहना है कि वेनेजुएला के एयरस्पेस में सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
कोलंबिया के एरोनॉटिका सिविल ने कहा कि मैक्वेटिया इलाके में मिलिट्री एक्टिविटी बढ़ने से उड़ान भरना खतरनाक हो गया है। FAA के नोटिस में भी साफ कहा गया है कि वेनेजुएला और आस-पास के इलाके में सुरक्षा स्थिति तेजी से बिगड़ रही है और किसी भी ऊंचाई पर विमान खतरे में पड़ सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में अमेरिका ने यहां सैन्य ताकत बढ़ाई है। उसने अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर, आठ वॉरशिप और F-35 फाइटर जेट तैनात कर दिए हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है।
स्पेन की इबेरिया ने सोमवार से कराकस के लिए अपनी फ्लाइट्स अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं। पुर्तगाल की एयरलाइन TAP ने भी अपनी शनिवार और मंगलवार की उड़ानें रद्द कर दीं। हालांकि, कोपा एयरलाइंस और विंगो ने शनिवार को अपनी उड़ानें जारी रखीं। यह स्थिति दिखाती है कि एयरलाइंस तब तक ऑपरेशन नहीं शुरू करेंगी जब तक हालात स्थिर नहीं हो जाते।
यह भी पढ़ें: तेजस क्रैश पर पाकिस्तान से आया पहला रिएक्शन, ख्वाजा आसिफ बोले- भारत से मुकाबला सिर्फ…
रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला को लेकर ऑपरेशन का नया चरण शुरू कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, इसमें गुप्त कार्रवाई भी शामिल हो सकती है और जिन विकल्पों पर विचार हो रहा है, उनमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाना भी शामिल है। हालाकि किसी बड़े सैन्य हमले की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर तैनाती और कदमों से हालात युद्ध जैसे जरूर लगने लगे हैं।