डोनाल्ड ट्रंप ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी, उपराष्ट्रपति वेंस को दी बड़ी जिम्मेदारी
Trump Successor News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनैतित उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को उनके ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) आंदोलन के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखते हैं। ट्रंप ने बताया कि 2028 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके सबसे पसंदीदा उत्तराधिकारी वेंस हैं।
ट्रंप ने मंगलवार को एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान MAGA के अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, मुझे लगता है कि वेंस के मेरे उत्तराधिकारी बनने की पूरी संभावना है। ईमानदारी से कहूं तो वह उपराष्ट्रपति हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी किसी न किसी रूप में उनके साथ जुड़े रह सकते हैं।
सीएनएन से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि, अभी मेरे उत्तराधिकारियों के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन वेंस निश्चित रूप से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इस समय वे मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक हैं। हालांकि, वेंस का नाम लेते ही ट्रंप ने विदेश मंत्री रुबियो का भी जिक्र किया और कहा कि वे किसी न किसी रूप में जेडी के साथ मिल सकते हैं।
बता दें कि, इससे पहले जब ट्रंप से उनके 2028 के उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने किसी को समर्थन देने से इनकार कर दिया था। ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि वेंस बहुत सक्षम हैं, लेकिन उन्हें MAGA के प्रमुख उम्मीदवार के रूप में नामित करना अभी जल्दबाजी होगी।
जेडी वेंस अमेरिका की नौसेना का हिस्सा रह चुकें। इसके अलावा 2023 से 2025 तक ओहायो के सीनेटर के तौर पर भी काम किया है। वेंस ने ट्रंप के दूसरे प्रशासन में खुद को एक नेता के तौर पर स्थापित किया है। वहीं, मार्को रुबियो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 2028 में राष्ट्रपति बनने की अपनी महत्वाकांक्षा पर चल रही चर्चाओं को खारिज किया।
यह भी पढ़ें: भारत ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा, रूस के साथ साइन की अरबों की डील
उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान अभी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों पर है। हालांकि, रुबियो ने राष्ट्रपति बनने की संभावना को पूरी तरह से नकारा नहीं और कहा, “आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा।” रुबियो और वेंस, दोनों ने पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रतिस्पर्धा की थी, लेकिन अब वे ट्रंप की नीतियों पर मिलकर काम कर रहे हैं।