अमेरिका में भीषण बस हादसा
बोविना: अमेरिका के मिसिसिपी में शनिवार सुबह भीषण बस हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हाे गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। ये हादसा अंतरराज्यीय मार्ग- 20 पर एक बस के पलट जाने से हुई। हादसे की जानकारी मिसीसिपी हाईवे पेट्रोल ने यह जानकारी दी।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की अस्पताल में मौत हुई। बस वॉरेन काउंटी में बोविना के पास राजमार्ग से फिसलकर पलट गई।
ये भी पढ़ें:-Israel-Hamas War: गाजा में भारी बमबारी, 48 फलस्तीनियों की मौत
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट में बताया कि दुर्घटना टायर फटने की वजह से हुई। वॉरेन काउंटी के कोरोनर डग हस्की ने बताया कि मृतकों में छह वर्षीय एक लड़का और उसकी 16 वर्षीय बहन शामिल हैं। दोनों की पहचान उनकी मां ने की।
UPDATE:
Seven people were killed and dozens injured when a commercial passenger bus left a highway and overturned east of Vicksburg, Mississippi, authorities said. Trumpet Live #MISSISSIPPI #bovina #USA #BUS pic.twitter.com/DOAyuEOJjn— TRUMPET Live (@trumpetlivenow) August 31, 2024
ये भी पढ़ें:-‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ बलूचिस्तान में आतंकी हमले पर पाकिस्तान ने भारत की ओर किया इशारा
उन्होंने बताया कि अधिकारी अन्य मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, 37 यात्रियों को विक्सबर्ग और जैक्सन के अस्पतालों में ले जाया गया।