राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम कार्नी को चेताया कि चीन कर रहा कनाडा पर कब्जा (सोर्स-सोशल मीडिया)
Donald Trump Warns PM Carney: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को चीन के बढ़ते प्रभाव पर सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप का मानना है कि चीन धीरे-धीरे कनाडा जैसे महान देश पर कब्जा कर रहा है और यह स्थिति बहुत दुखद है। उन्होंने कनाडा और चीन के बीच हुए हालिया व्यापार समझौते को एक बड़ी आपदा करार दिया है जो इतिहास में दर्ज होगी। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर कनाडा चीन के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाता है तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि कनाडा चीन के साथ मिलकर खुद को व्यवस्थित तरीके से बर्बाद कर रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए उम्मीद जताई कि शायद चीन कम से कम कनाडा की लोकप्रिय आइस हॉकी को तो छोड़ देगा। ट्रंप के अनुसार कनाडा के व्यापार अब अमेरिका की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि वहां की नीतियां विफल हो रही हैं।
ट्रंप ने आगाह किया कि चीन कनाडा को एक साल के भीतर “कच्चा चबा” जाएगा और उसे पूरी तरह बर्बाद कर देगा। उन्होंने पीएम कार्नी के इस विचार को भ्रम बताया कि कनाडा चीन के लिए एक ‘ड्रॉप ऑफ पोर्ट’ बन सकता है। अमेरिका किसी भी कीमत पर चीनी उत्पादों को कनाडा के रास्ते अपने बाजार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है अगर कनाडा चीन के साथ डील जारी रखता है। यह नाराजगी तब बढ़ी जब कार्नी ने 13 से 17 जनवरी के बीच चीन का दौरा कर कई व्यापारिक समझौते किए। इन समझौतों के तहत कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले टैरिफ को कम करने का फैसला किया है।
चीन ने इसके बदले में कनाडा के कृषि उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को 84 प्रतिशत से घटाकर मात्र 15 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि ट्रंप को लगता है कि यह समझौता कनाडा के लिए लंबी अवधि में विनाशकारी साबित होने वाला है। वह चाहते हैं कि कनाडा चीन पर निर्भर होने के बजाय एक स्वतंत्र और समृद्ध राष्ट्र के रूप में जीवित रहे।
यह भी पढ़ें: फिलीपींस में 350 से अधिक लोगों को ले जा रही नाव डूबी, अब तक 13 शव बरामद, हादसे का खौफनाक VIDEO वायरल
ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कनाडा को चीन के हाथों में गिरते हुए देखकर बहुत दुखी और चिंतित महसूस कर रहे हैं। उनकी चेतावनी का उद्देश्य कनाडा को चीनी प्रभाव से दूर रखकर अमेरिकी आर्थिक हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अब देखना यह होगा कि पीएम मार्क कार्नी ट्रंप की इस कड़ी चेतावनी और टैरिफ की धमकी पर क्या रुख अपनाते हैं।