डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन (फोटो-सोशल मीडिया)
Relationship With Vladimir Putin Meant Nothing: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक यूक्रेन युद्ध समाप्त करवाने में असफल रहे हैं। इसे लेकर उनकी झुंझलाहट एक बार फिर दुनिया के सामने आ गई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक बातचीत में कहा कि उन्हें लगा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दोस्ती के चलते इस मुद्दे को सुलझाना आसान होगा। हालांकि, “उस रिश्ते का कोई मतलब नहीं था।”
मैक्रों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने उन्हें श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ युद्धों में उनकी मदद की थी। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को दावा किया था कि उन्होंने पद संभालने के सात महीने के भीतर ही सात अंतहीन युद्धों को रुकवाया है, जिसमें भारत‑पाकिस्तान संघर्ष भी शामिल था। हालांकि उन्होंने रूस‑यूक्रेन युद्ध को समाप्त न करवा पाने पर निराशा जताई है।
ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कहा, “वे अंतहीन थे, कुछ 31 साल तक चल रहे थे, एक 36 साल तक। मैंने 7 युद्ध समाप्त किए और सभी मामलों में वे भयंकर थे और अनगिनत हजारों लोग मारे गए थे।” उन्होंने आगे कहा कि किसी भी अन्य राष्ट्रपति या नेता ने “कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है।”
#WATCH | New York | US President Donald Trump says, “Emmanuel has actually helped me with a couple of the wars. We settled seven wars. The biggest disappointment, but I think that’ll happen eventually, is the Ukraine and Russia situation. I thought that would be the easiest one… pic.twitter.com/AE8UkN22cA — ANI (@ANI) September 23, 2025
इसके बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की और कहा कि उसने युद्धों को सुलझाने में मदद करने की कोशिश भी नहीं की। ट्रंप ने कहा, “यह अपनी क्षमता के अनुरूप भी नहीं है; यह खोखले शब्द हैं, और खोखले शब्दों से युद्ध नहीं सुलझते।” ट्रंप का आरोप है कि संयुक्त राष्ट्र के पास बहुत कुछ करने की ताकत है, लेकिन वह इसकी जगह केवल मूक दर्शक बन कर रह जाता है।
यह भी पढ़ें: UN में मोसाद की साजिश! फिलिस्तीन का नाम आते ही मचा हड़कंप, देखते रह गए सारे नेता
इसके साथ ही ट्रंप के सुर रूस को लेकर एक बार फिर बदलते नज़र आए। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक अन्य बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन आने वाले समय में रूस द्वारा कब्जा किए गए इलाकों को फिर से हासिल कर लेगा। इसके साथ ही ट्रंप ने नाटो देशों को सलाह दी कि अगर रूसी विमान उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते हैं तो उन्हें मारकर गिरा दिया जाए। रूस को लेकर ट्रंप की नाराज़गी इस हद तक बढ़ गई है कि उन्होंने रूस को “कागज़ी शेर” तक बता दिया।