ट्रंप-वेंस बैठक (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Attack Venezuela: अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच तनाव अपने चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कैरिबियाई क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती कर चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वह किसी भी वक्त वेनेज़ुएला के साथ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। इसके चलते वह व्हाइट हाउस में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, जिनमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए।
अमेरिका का आरोप है कि वेनेज़ुएला उसके देश में ड्रग तस्करी को बढ़ावा दे रहा है। दो महीने तक वेनेज़ुएला के तट के पास चले घातक हमलों के बाद ट्रंप ने सैन्य तैयारी के तहत इस क्षेत्र में F-35 लड़ाकू विमान, युद्धपोत और एक परमाणु पनडुब्बी तैनात कर दी है। सप्ताह की शुरुआत में गेराल्ड फोर्ड विमानवाहक पोत स्ट्राइक ग्रुप भी लैटिन अमेरिका पहुँच गया, जिसमें 75 से अधिक सैन्य विमान और 5000 से ज्यादा नौसैनिक शामिल हैं।
शुक्रवार को ट्रंप ने संकेत दिया कि वे जल्द ही वेनेज़ुएला पर सैन्य कार्रवाई करने या न करने पर फैसला ले सकते हैं। एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं अभी नहीं बता सकता कि आगे क्या होगा, लेकिन मैंने वेनेज़ुएला पर अपना मन बना लिया है।
चार अमेरिकी अधिकारियों और मामले से जुड़े एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि इस सप्ताह होमलैंड सिक्योरिटी काउंसिल की कई बैठकें हुईं जिनमें से एक शुक्रवार को हुई थी। यह परिषद राष्ट्रपति को सुरक्षा मामलों पर सलाह देती है और आमतौर पर इसका संचालन ट्रंप के होमलैंड सिक्योरिटी सलाहकार स्टीफन मिलर करते हैं।
एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार को एक छोटी बैठक हुई, जिसके बाद गुरुवार को एक बड़ी बैठक हुई। इसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, मिलर, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। गुरुवार को सिचुएशन रूम में हुई बैठक में ट्रंप स्वयं मौजूद थे, जहाँ उन्हें विभिन्न संभावित विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: S-400 Destroyed: यूक्रेन ने एक बार फिर रूसी डिफेंस सिस्टम को बनाया निशाना, लॉन्चर-रडार दोनों खाक
यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कौन-कौन से विकल्प पेश किए गए। हालांकि, ट्रंप पहले भी वेनेज़ुएला पर जमीनी हमले की संभावना जताते रहे हैं, जबकि वे कई बार यह भी कह चुके हैं कि वे सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते। दूसरी ओर, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का कहना है कि ट्रंप उन्हें सत्ता से हटाना चाहते हैं।