डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Tariffs on Europe: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर विरोध जता रहे देशों पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले आठ यूरोपीय देशों से आयात होने वाले सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं होता, तो 1 जून से यह शुल्क बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए बताया कि जिन देशों पर यह टैरिफ लगाया जाएगा, उनमें डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स और फिनलैंड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वर्षों तक डेनमार्क और यूरोपीय यूनियन के देशों को बिना किसी टैरिफ या भुगतान के सब्सिडी दी है, लेकिन अब “वापस देने का समय आ गया है।” ट्रंप के मुताबिक, ग्रीनलैंड को लेकर दुनिया की शांति दांव पर है, क्योंकि चीन और रूस भी इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं और डेनमार्क अपने संसाधनों से इसकी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है।
अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि केवल अमेरिका ही ग्रीनलैंड जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि यह “पवित्र भूमि” अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और पूरी दुनिया की स्थिरता से जुड़ी है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि संबंधित यूरोपीय देशों की गतिविधियां अमेरिका के “गृह क्षेत्र की सुरक्षा, हिफाजत और अस्तित्व” के लिए खतरा पैदा कर रही हैं और ये देश “खतरनाक खेल” खेल रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा की रक्षा के लिए कड़े और निर्णायक कदम उठाना जरूरी है, ताकि संभावित रूप से खतरनाक स्थिति को जल्द और बिना किसी संदेह के खत्म किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जून 2026 से टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जबकि फिलहाल 10 प्रतिशत टैरिफ लागू रहेगा। यह शुल्क तब तक लिया जाएगा, जब तक ग्रीनलैंड की “पूरी खरीदी की डील” पूरी नहीं हो जाती।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का सीरिया में बड़ा एक्शन, जॉर्डन ने जारी किया हाई अलर्ट जारी; आखिर क्या है पूरा मामला?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में यह भी उल्लेख किया कि यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों ने लंबे समय से ग्रीनलैंड को लेकर सौदे की कोशिशें की हैं, लेकिन डेनमार्क ने इन्हें खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अब अधिग्रहण की जरूरत है, क्योंकि सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों पर अरबों डॉलर खर्च हो रहे हैं, जिनमें कनाडा की सुरक्षा भी शामिल है। अंत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका डेनमार्क या अन्य संबंधित देशों के साथ बातचीत के लिए तैयार है।