जेक सुलिवन (फोटो- सोशल मीडिया)
Donald Trump VS NSA Jake Sullivan: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सुलिवन ने आरोप लगाया है कि ट्रंप अपने पारिवारिक बिजनेस को फायदा पहुंचाने के लिए भारत विरोधी कदम उठा रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार ने पाकिस्तान में बड़े स्तर पर निवेश किया है।
जेक सुलिवन ने दावा किया कि ट्रंप ने पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने के प्रयास में भारत-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचाया, जो कि अमेरिका की दीर्घकालिक रणनीति के खिलाफ है। यह बयान सुलिवन ने सोमवार को यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा लिए गए फैसले देशहित से नहीं, बल्कि निजी स्वार्थ से प्रेरित थे।
सुलिवन ने कहा, ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष को रुकवाने का दावा करते हुए, निजी फायदा उठाने की कोशिश की। यह अमेरिका की पारंपरिक विदेश नीति से हटकर था। उन्होंने कहा, ट्रंप ने पाकिस्तान और वहां की सेना, खासकर सेना प्रमुख आसिम मुनीर, को खुश करने की कोशिश की, जबकि अमेरिका का रुख हमेशा भारत के साथ मजबूत संबंधों की ओर रहा है।
“Donald Trump has thrown the relationship with India away. Germany or Japan will look at India and say that could be us tomorrow. America’s friends will think that they can’t rely on us in any way,” says former U.S. NSA Jake Sullivan pic.twitter.com/rZ9tJ0tgZH
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 1, 2025
जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका कई सालों से भारत के साथ अपने रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करता रहा है। उनके अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के साथ-साथ तकनीक, टैलेंट और वैश्विक स्थिरता के क्षेत्र में एक अहम साझेदार है। उन्होंने कहा “चीन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भी भारत के साथ सहयोग जरूरी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पाकिस्तान ने WLF के साथ ब्लॉकचेन और क्रिप्टो को अपनाने के लिए करार किया, तो यह डील कंपनी के लिए एक तरह की आधिकारिक मान्यता बन गई। इसके चलते WLF के टोकन (WLFI) की वैल्यू में तेजी से उछाल आया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी के जाते ही पाक तिकड़ी से मिले जिनपिंग, चीन के साथ मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे शरीफ और मुनीर
रिपोर्टों का दावा है कि इस लॉन्च के बाद ट्रम्प परिवार की संपत्ति में अरबों डॉलर का इजाफा हुआ। लेकिन यह लाभ सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी अहम माना जा रहा है। इस डील में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख और सभी बड़े नेता शामिल थे। इसके पूरा होने के बाद ही ट्रंप के मिजाज में भारत को लेकर बदलाव आया।